Akhilesh yadav on Fake Encounter : दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसमें जेवर थाने के तत्कालीन थाना प्रभारी समेत कुल 12 पुलिसकर्मियों पर कोर्ट के आदेश के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मुकदमा एक फर्जी एनकाउंटर से जुड़ा हुआ है, जिसमें पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि उन्होंने मथुरा में बीटेक कर रहे एक छात्र का फर्जी एनकाउंटर किया और उसके पैर में गोली मार दी। इस मामले में छात्र के पिता ने कोर्ट का रुख किया था।
क्या हुआ था छात्र सोमेश गौतम के साथ?
मथुरा के कदम बिहार निवासी तरुण गौतम का आरोप है कि 4 सितंबर 2022 को बिना नंबर की दो कारें उनके घर आईं। कारों से उतरे कुछ लोग उनसे उनके बेटे सोमेश गौतम के बारे में पूछने लगे। जब उन्होंने बताया कि उनका बेटा राजस्थान के कोटा से बीटेक कर रहा है और दिल्ली में तीन महीने के लिए कोचिंग के लिए गया है, तो इन लोगों ने उन्हें बुरी तरह पीटा और फिर जबरन कार में डालकर अपने साथ ले गए।
तरुण गौतम का कहना है कि देर रात ये लोग उनके बेटे सोमेश को दिल्ली स्थित उसके कमरे से लेकर जेवर थाने पहुंचे, जहां उसकी भी बुरी तरह से मारपीट की गई और फिर 6 सितंबर 2022 की रात को पुलिसकर्मियों ने उसे गोली मार दी। पुलिस ने इसे फर्जी एनकाउंटर बताते हुए सोमेश को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से बाइक और पिस्टल की बरामदगी भी दिखा दी। यह पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया था, जो बाद में न्यायालय में पेश किया गया।
अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर किया तंज
इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट किया। उन्होंने कहा, “नोएडा में फर्जी एनकाउंटर में उप्र पुलिस के जिन 12 पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज हुआ है, अब उन्हें बचाने के लिए न तो ‘एनकाउंटर का गलत काम करवाने वाली’ भाजपा सरकार आगे आएगी, न ही कोई भाजपाई।”
अखिलेश यादव ने आगे कहा, “हमने हमेशा पुलिस को आगाह किया है कि जब पुलिसवाले हत्या के आरोपी बनेंगे तो अपने परिवार, समाज और समुदाय को मुंह दिखाने लायक नहीं रहेंगे, वो तो अकेले में जेल चले जाएंगे, लेकिन उनके परिवार को हर जगह एक हत्यारे के परिजन होने का अपमान झेलना पड़ेगा।”
अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में यह भी कहा, “आशा है पुलिसवाले अब ऐसे ग़ैरक़ानूनी कुकृत्यों में भाजपा का साथ नहीं देंगे। याद रखें भाजपा किसी की सगी नहीं है।”
मुकदमा दर्ज किए गए पुलिसकर्मियों के नाम
जेवर कोतवाली में दर्ज मुकदमे में तत्कालीन थाना प्रभारी अंजनि कुमार सहित छह दारोगा और पांच कांस्टेबल के नाम दर्ज हैं। इनमें सब-इंस्पेक्टर राकेश बाबू, अनिरुद्ध यादव, चांदवीर सिंह, शरद यादव, सन्नी कुमार, नीलकांत और कांस्टेबल सोहित कुमार, भूरी सिंह, जयप्रकाश, नौस कुमार, छीतर सिंह शामिल हैं।