Ghulam Ali Khatana : पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद गुलाम अली खटाना का बयान सामने आया है। उन्होंने इस हमले को बेहद खौफनाक करार देते हुए कहा कि इस त्रासदी पर शब्द कम पड़ जाते हैं। खटाना ने कहा, “पूरा देश पीड़ितों के साथ चट्टान की तरह खड़ा है। कुछ लोग अपनी सियासत चमकाने के लिए बयानबाज़ी कर रहे हैं, लेकिन जनता अब उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लेती।”
मणिशंकर अय्यर के बयान पर पलटवार
कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के विवादित बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए गुलाम अली खटाना ने कहा, “अय्यर साहब को अपने दिमाग का इलाज कराना चाहिए। जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा था, है और रहेगा। हमारा पाकिस्तान के साथ सिर्फ एक ही मुद्दा लंबित है और वह है पीओजेके (पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर) को वापस लेना।” गौरतलब है कि मणिशंकर अय्यर ने पहलगाम त्रासदी को विभाजन के अनसुलझे सवालों का परिणाम बताया था।
संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान का समर्थन
संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर अपनी सहमति जताते हुए खटाना ने कहा, “शरीयत भी यही कहती है कि एक कत्ल इंसानियत का कत्ल है। जब 26 मासूम लोगों की जान चली गई हो, तो दरिंदगी का जवाब दरिंदगी से ही दिया जाना चाहिए।” मोहन भागवत ने हाल ही में अपने बयान में कहा था कि गुंडों को सबक सिखाना और हमलावरों के सामने न झुकना भी कर्तव्य का हिस्सा है।
सिंधु जल संधि पर अखिलेश यादव को दिया जवाब
सिंधु जल संधि के निलंबन को लेकर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर भी खटाना ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “अखिलेश यादव को शायद जम्मू-कश्मीर की असलियत का ज्ञान नहीं है, क्योंकि वे शायद ही कभी जम्मू-कश्मीर गए होंगे। सिंधु जल संधि से जम्मू-कश्मीर को नुकसान हुआ है।”
भारत सरकार के फैसलों को मिल रहा व्यापक समर्थन
गुलाम अली खटाना ने कहा कि आज भारत सरकार के डिप्लोमेटिक फैसलों को देश की अधिकतर राजनीतिक पार्टियां भी समर्थन दे रही हैं, चाहे वे सरकार के साथ हों या नहीं। उन्होंने कहा, “आज पूरा देश एकजुट है और आतंक के खिलाफ चट्टान की तरह खड़ा है।”
बिलावल भुट्टो के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया
पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए खटाना ने कहा, “खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते। पाकिस्तान को इसका उचित जवाब दिया जा रहा है और सही समय आने पर उन्हें इसका असर भी दिखेगा।” बिलावल भुट्टो ने हाल ही में धमकी देते हुए कहा था कि या तो सिंधु नदी में पानी बहेगा या खून।