राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे में 4 लोगों की मौत, कई अन्य घायल, मामले की होगी जांच

by | Oct 12, 2023 | अपना यूपी, ट्रेंडिंग, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

बिहार के बक्सर में बड़ा रेल हादसा हुआ है, जिसमें नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस गाड़ी संख्या- 12506 के ट्रेन की 21 बोगियां पटरी से उतर गई. आपको बता दें, बक्सर के रघुनाथपुर में ये दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें चार लोगों के मौत की पुष्टि हुई है और कई यात्री के जख्मी होने कि खबर है. जानकारी के अनुसार, रेलवे ने बताया है कि, राहत बचाव कार्य जारी है और मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुटी हुई है. जानकारी के मुताबीक, इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जहां पर यात्रियों में अफरातफरी का माहौल देखा गया है. जानकारी के मुताबिक़, पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ‘बीरेंद्र कुमार’ ने कहा कि, दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन से असम के कामाख्या को जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कई डब्बे रात के करीब 9 बजकर 35 मिनट पर, बक्सर जिले के रघुनाथपुर स्टेशन के पास पटरी से निचे उतर गई.

नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे कि तरफ से हेल्पलाइन नंबर जारी

मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें, चिकित्सकीय दल घटनास्थल पर मौजूद हैं और जिला प्रशासन ने बक्सर शहर के अस्पतालों को भी अलर्ट कर दिया है. जानकारी के मुताबिक़, नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे कि तरफ से हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. ये नंबर पटना- 9771449971, दानापुर- 8905697493, आरा- 8306182542 और कंट्रोल रूम का नंबर 7759070004 है.

हादसे का शिकार ज्यादातर AC क्लास कि बोगियां हैं

जानकारी के अनुसार, इस हादसे का शिकार ज्यादातर AC क्लास कि बोगियां हैं और ये हादसा तब हुआ है जब लोग सोने की तैयारी में होते हैं. ट्रेन में सवार एक महिला यात्री ने हादसे के बाद बताया कि वो ट्रेन में बैठी थी तब अचानक से आवाज आई. पुलिस के साथ स्थानीय लोगों ने फंसे हुए यात्रियों को निकालने में जुट गए थे.

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे घटनास्थल पर पहुंचे

नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के हादसे के बाद आज सुबह (गुरूवार) केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे घटनास्थल पर पहुंचे और कहा, घटना की ख़बर मिलते मैंने तुरंत रेल मंत्री, NDRF, SDRF, बिहार के मुख्य सचिव, जिलाधिकारी और अन्य अधिकारियों को सूचना दी. साथ ही लोगों से अपील कर कहा की वे बड़ी संख्या में आएं और पीड़ित लोगों की मदद करें, फ़िलहाल घटना के कारण का पताया लगाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : world cup: भारतीय टीम के सामने अफ़ग़ानिस्तान ने टेके घुटने, 15 ओवर पहले ही रोहित शर्मा के तूफानी शतक ने मार ली बाज़ी

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर