राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Uttarakhand news: PM मोदी आज उत्तराखंड दौरे पर, आदि कैलाश के करेंगे दर्शन, योजनाओं की देंगे सौगात

by | Oct 12, 2023 | अपना यूपी, ट्रेंडिंग, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी (गुरुवार) को एक दिवसीय दौरे पर हैं, जानकारी के मुताबिक़, PM उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में आ रहे हैं और वो यहां पर लोगों को 4200 करोड़ों की सौगात भी देंगे, साथ ही भोलेनाथ का आशीर्वाद भी लेंगे. PM मोदी पहले पिथौरागढ़ पहुंचकर आदि कैलाश के दर्शन करेंगे और इसके बाद वो जागेश्वर धाम जाएंगे, जहाँ वो एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री आज सुबह करीब 9:30 बजे  जिले के गुंजी गांव पहुंचे, वहां पर वो स्थानीय लोगों से बातचीत करेंगे, स्थानीय कला और उत्पादों पर आधारित एक प्रदर्शनी भी देखेंगे, सेना भारत-तिब्बत सीमा पुलिस और सीमा सड़क संगठन के कर्मियों के साथ बातचीत भी करेंगे.

पिथौरागढ़ में कई परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे

प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड आने से पहले आज (गुरुवार) एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट कर लिखा कि, देवभूमि उत्तराखंड के जन-जन के कल्याण और राज्य की विकास के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है, इसे और गति देने के लिए पिथौरागढ़ में कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करूंगा. यहां गुंजी गांव में लोगों से संवाद का भी शुभअवसर मिलेगा, मैं इस दौरे में आध्यात्मिक महत्त्व के पार्वती कुंड और जागेश्वर धाम में दर्शन और पूजन की भी उत्सुकता से प्रतीक्षा है.

आज दोपहर करीब 12 बजे अल्मोड़ा पहुंचेंगे

जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री आज दोपहर करीब 12 बजे अल्मोड़ा पहुंचेंगे और वहां वो जागेश्वर धाम जाकर बाबा की पूजा अर्चना करेंगे, इसके बाद प्रधानमंत्री दोपहर करीब 2:30 बजे पिथौरागढ़ पहुंचेंगे जहां वो ग्रामीण विकास, सड़क, बिजली, सिंचाई, पेयजल, बागवानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन जैसे क्षेत्रों से जुड़ी लगभग 4200 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन तथा लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे.

स्वागत में पिथौरागढ़ शहर पूरी तरह से तैयार है

जानकारी के अनुसार, PM मोदी के स्वागत में पिथौरागढ़ शहर पूरी तरह से तैयार है और नैनी-सैनी हवाईअड्डे से जनसभा स्थल तक की छह किलोमीटर लंबी सड़क को राज्य के विभिन्न क्षेत्रों की संस्कृतियों को दर्शाते चित्रकारी से सजाया गया है. बता दे, प्रधानमंत्री पिथौरागढ़ शहर में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

यह भी पढ़ें : नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे में 4 लोगों की मौत, कई अन्य घायल, मामले की होगी जांच

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर