राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Mathura Viral Video: मथुरा में DGP के आदेश की उड़ाई धज्जियां, कैमरा छीनने की कोशिश, Viral Video से मचा हड़कंप

by | Jul 21, 2025 | अपना यूपी, ट्रेंडिंग, बड़ी खबर, मथुरा, मुख्य खबरें

Mathura Viral Video: मथुरा के वृंदावन में स्थित प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां एक पुलिस इंस्पेक्टर द्वारा पत्रकारों के साथ बदसलूकी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना उस समय की है जब मंदिर परिसर में भारी भीड़ के कारण एक श्रद्धालु बेहोश हो गया और मौके पर मौजूद पत्रकार इस घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहे थे।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक पुलिस इंस्पेक्टर पत्रकारों के साथ बदतमीजी कर रहा है। पत्रकार जब बेहोश श्रद्धालु का वीडियो बना रहे थे, तभी इंस्पेक्टर ने न सिर्फ उन्हें रोका, बल्कि अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जमकर धमकाया। इतना ही नहीं, उसने कैमरा छीनने की भी कोशिश की।

हद तो तब हो गई जब पत्रकारों के हाथ में माइक आईडी साफ तौर पर दिख रही थी, इसके बावजूद इंस्पेक्टर ने उन्हें धमकी भरे लहजे में आईडी कार्ड दिखाने को कहा। खुद इंस्पेक्टर की वर्दी पर नेम प्लेट तक नहीं लगी थी, लेकिन पत्रकारों से बार-बार आईडी की मांग करता रहा। वायरल वीडियो के अनुसार, इस पुलिसकर्मी का नाम लेखराज बताया जा रहा है।

इस मामले ने पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हाल ही में उत्तर प्रदेश के डीजीपी राजीव कृष्ण ने सभी अधीनस्थ अधिकारियों को मीडिया के साथ बेहतर समन्वय और संवाद बनाए रखने के निर्देश दिए थे। लेकिन मथुरा पुलिस द्वारा इन निर्देशों की अनदेखी की जा रही है।

इस घटना ने एक बार फिर पत्रकारों की सुरक्षा और कार्य स्वतंत्रता को लेकर चिंता बढ़ा दी है। सार्वजनिक स्थानों पर जनहित से जुड़ी घटनाओं की रिपोर्टिंग करना पत्रकारों का कर्तव्य है, लेकिन अगर उन्हें पुलिस द्वारा ही धमकाया जाएगा तो यह लोकतांत्रिक मूल्यों और प्रेस की स्वतंत्रता पर सीधा हमला है।

ये भी पढ़ें : Fact Check: कहीं आपने भी तो नहीं मान ली ये झूठी खबर? फैक्ट चेक से सामने आया सच, समोसा-जलेबी-लड्डू पर कोई…!

ये भी देखें : UP News: एक जिला, एक मेडिकल कॉलेज पर क्या बोले CM योगी?, सुनिए क्या कहा!

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर