राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Bihar News: बिहार सरकार का पत्रकारों को बड़ा तोहफा, पेंशन राशि बढ़ाकर की 15 हजार रुपए, आश्रितों को भी मिलेगा लाभ

by | Jul 26, 2025 | बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

Bihar News: बिहार सरकार ने राज्य के पत्रकारों के लिए एक बड़ी राहत और सम्मानजनक निर्णय की घोषणा की है। अब ‘पत्रकार सम्मान पेंशन योजना’ के तहत मिलने वाली मासिक पेंशन की राशि 6 हजार रुपए से बढ़ाकर 15 हजार रुपए कर दी गई है। यह ऐलान स्वयं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट के माध्यम से किया।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह भी जानकारी दी कि यदि किसी पेंशनधारी पत्रकार का निधन हो जाता है, तो उनके आश्रित पति या पत्नी को पहले की तरह 3 हजार रुपए नहीं, बल्कि अब 10 हजार रुपए प्रति माह पेंशन के रूप में दिए जाएंगे। यह फैसला भी उसी योजना के अंतर्गत लागू होगा।

मुख्यमंत्री ने अपने पोस्ट में लिखा, “लोकतंत्र में पत्रकारों की अहम भूमिका होती है। वे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं और समाज के विकास में उनका योगदान अतुलनीय है। हमारी सरकार की हमेशा कोशिश रही है कि पत्रकारों को हरसंभव सहयोग मिले, ताकि वे निडर होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें। साथ ही जब वे रिटायर हों, तो उन्हें आर्थिक तंगी से न गुजरना पड़े और वे सम्मान के साथ जीवन व्यतीत कर सकें।”

इस ऐतिहासिक निर्णय के बाद पत्रकार समुदाय में खुशी की लहर है। लंबे समय से पत्रकार संगठनों की ओर से पेंशन राशि बढ़ाने की मांग की जा रही थी, जिसे अब राज्य सरकार ने स्वीकार कर लिया है। इससे न केवल वर्तमान में योजना से लाभान्वित पत्रकारों को राहत मिलेगी, बल्कि भविष्य में रिटायर होने वाले पत्रकारों को भी सम्मानजनक जीवन जीने में सहायता मिलेगी।

गौरतलब है कि बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना का उद्देश्य राज्य के उन पत्रकारों को आर्थिक सहयोग देना है, जो वर्षों तक मीडिया जगत में सक्रिय रहे और अब सेवा निवृत्त हो चुके हैं। पहले इस योजना के अंतर्गत 6 हजार रुपए प्रति माह की पेंशन मिलती थी, जो कई बार पत्रकारों की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पर्याप्त नहीं होती थी। अब यह राशि बढ़ाकर 15 हजार रुपए कर दी गई है, जो निश्चित रूप से एक बड़ा और स्वागतयोग्य कदम है।

ये भी पढ़ें : Viral Video: देसी जुगाड़ से बना ई-रिक्शा ट्रैक्टर, वायरल वीडियो ने मचाया इंटरनेट पर बवाल! देख लोग बोले – ‘क्या दिमाग है!’

ये भी देखें : CM Yogi On Ravi Kishan: CM योगी ने फिर खिंची रवि किशन की टांग,देखिए ये वीडियो

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर