Agniveer Lalit Kumar: देश की रक्षा में तैनात उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद के पस्तरा गांव का वीर सपूत अग्निवीर ललित कुमार जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को नियंत्रण रेखा के पास बारूदी सुरंग में हुए विस्फोट में शहीद हो गया। जैसे ही यह दुखद सूचना भारतीय सेना की ओर से उनके परिजनों को दी गई, पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। गांव की फिज़ा अचानक भारी हो गई और हर चेहरा नम।
ललित का पार्थिव शरीर शनिवार को उनके पैतृक गांव पस्तरा पहुंचेगा, जहां राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। अंतिम दर्शन के लिए पूरे क्षेत्र से लोगों के जुटने की संभावना है, और गांव ‘भारत माता की जय’ और ‘शहीद ललित अमर रहे’ के नारों से गूंज उठेगा।
बचपन से था देश सेवा का सपना
अक्टूबर 2023 में अग्निवीर योजना के तहत भारतीय सेना में भर्ती हुए ललित कुमार बचपन से ही सेना में जाने का सपना देखते थे। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा जानी स्थित सीएलएम इंटर कॉलेज से पूरी की। सेना में भर्ती होने के बाद उन्होंने कठिन ट्रेनिंग पूरी की और पहली पोस्टिंग जम्मू-कश्मीर में मिली।
ललित वहां पिछले छह महीनों से देश सेवा में जुटे हुए थे। 9 जुलाई को वे 15 दिन की छुट्टी बिताकर अपने गांव से लौटे थे। किसी को नहीं पता था कि यह छुट्टी उनकी परिजनों से आखिरी मुलाकात साबित होगी।
परिवार में सबसे छोटे थे ललित
ललित अपने पिता राजपाल और माता के चार बच्चों में सबसे छोटे थे। उनके बड़े भाई कुलदीप और नीतीश, तथा बहन काजल ने उनकी शहादत पर जहां गहरा दुख व्यक्त किया, वहीं गर्व के साथ कहा कि, “ललित भले ही उम्र में छोटा था, लेकिन उसकी सोच और हिम्मत ने उसे सबसे बड़ा बना दिया।”
गांव के लोगों ने भी बताया कि ललित हमेशा खुशमिजाज, जिम्मेदार और मिलनसार स्वभाव का था। उसकी शहादत ने गांव को गर्व तो दिया है, लेकिन साथ ही गहरा शोक भी।
उपराज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अग्निवीर ललित कुमार की शहादत पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा, “राष्ट्र की सेवा में ललित कुमार ने सर्वोच्च बलिदान दिया है। उनके शौर्य और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जाएगा। दुख की इस घड़ी में पूरा देश उनके परिवार के साथ खड़ा है।”
गांव में पसरा सन्नाटा
जैसे ही शहादत की खबर गांव पहुंची, पूरे पस्तरा गांव में सन्नाटा छा गया। हर गली, हर द्वार पर ललित की बहादुरी की चर्चा हो रही है। ग्रामीणों ने कहा कि ललित सिर्फ उनका बेटा नहीं, पूरे गांव का गौरव था।
शनिवार को जब उनका पार्थिव शरीर गांव पहुंचेगा, तो गांव और आसपास के क्षेत्रों से हजारों लोग अंतिम विदाई देने आएंगे। ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम्’ और ‘शहीद ललित अमर रहे’ के नारों से आकाश गूंज उठेगा।
ये भी पढ़ें : Viral Video: देसी जुगाड़ से बना ई-रिक्शा ट्रैक्टर, वायरल वीडियो ने मचाया इंटरनेट पर बवाल! देख लोग बोले – ‘क्या दिमाग है!’
ये भी देखें : CM Yogi On Ravi Kishan: CM योगी ने फिर खिंची रवि किशन की टांग,देखिए ये वीडियो