राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Ghaziabad News: मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति को पेड़ से बांधकर पीटा, तीन गिरफ्तार, 15 के खिलाफ FIR

by | Aug 2, 2025 | क्राइम, ट्रेंडिंग, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Ghaziabad News: दसना गांव में शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति को ग्रामीणों ने पेड़ से बांधकर बुरी तरह पीटा। यह घटना सुबह 5 बजे के आसपास हुई जब बुलंदशहर के पहासू निवासी 38 वर्षीय व्यक्ति गांव में घूमते हुए दिखा। इलाके में हाल ही में चोरी और ड्रोन निगरानी की अफवाहों के चलते लोग पहले से ही डरे हुए थे। जब ग्रामीणों ने व्यक्ति से सवाल किए और वह स्पष्ट जवाब नहीं दे सका, तो शक और गुस्से में भीड़ ने उसे घेर लिया।

घटना की सूचना मिलते ही पास ही मौजूद एक फोटो जर्नलिस्ट मौके पर पहुंचा और देखा कि व्यक्ति को पेड़ से बांधकर दर्जनों लोग लात-घूंसों और डंडों से पीट रहे हैं। कई लोग चिल्ला रहे थे, लेकिन भीड़ नहीं रुकी। पत्रकार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद करीब 20 मिनट में वेव सिटी थाने की टीम वहां पहुंची और व्यक्ति को भीड़ से छुड़ाया। पुलिस के मुताबिक, व्यक्ति डरा हुआ था और चोटिल था। प्राथमिक इलाज के बाद उसने बताया कि वह बुलंदशहर का निवासी है और मानसिक रूप से अस्वस्थ है।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मसूरी थाने में BNS की कई धाराओं में मामला दर्ज किया है। जिनमें गैरकानूनी जमावड़ा, दंगा, गलत तरीके से रोकना, जानबूझकर चोट पहुंचाना और धमकी देना शामिल हैं। पीड़ित के चाचा की शिकायत पर FIR दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि उनका भतीजा तीन साल से मानसिक रूप से बीमार है और पांच महीने पहले घर से लापता हो गया था। सोशल मीडिया पर वीडियो देखने के बाद उन्होंने उसे पहचान लिया। पुलिस ने शाहजाद (32), फरमान (20) और अनस (24) को गिरफ्तार किया है और बाकी आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने कहा कि बाकी दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

यह घटना भीड़ के न्याय के खतरनाक चलन को दर्शाती है, जहां अफवाह और डर के चलते निर्दोष और कमजोर लोगों को निशाना बनाया जाता है। प्रशासन ने कहा है कि ऐसी घटनाओं को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी।

ये भी पढ़ें : UP News: हापुड़ पुलिस में हड़कंप एक मामले में लापरवाही पर एसपी का एक्शन, इंस्पेक्टर और दरोगा को दिखाया लाइन का रास्ता

ये भी देखें : Amit Shah On Gaurav Gogoi: “पाकिस्तान तो कई बार जाते हो, कभी सीमा…”, गौरव गोगोई पर बोले अमित शाह

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर