राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Sonbhadra News: बारिश के बाद उफनाए नाले में बहे दोनों युवकों के शव बरामद, रातभर चला राहत-बचाव कार्य

by | Aug 4, 2025 | अपना यूपी, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Sonbhadra News: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जुगैल थाना क्षेत्र के भरहरी ग्राम पंचायत के टोला चकदहिया स्थित परेवा नाला बीते शाम उस समय कहर बन गया, जब बारिश के बाद उफनाए नाले को पार करते वक्त दो युवक तेज बहाव में बह गए। बता दें कि घटना के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी किया और दोनों युवकों का शव बरामद कर लिया गया।

जानकारी के अनुसार, तीन युवक एक ही बाइक पर सवार होकर चकदहिया के पास बह रहे रपटे को पार करने की कोशिश कर रहे थे। तभी अचानक आए तेज पानी के बहाव में तीनों बाइक सवार बह गए। हालांकि उनमें से एक युवक ने किसी तरह खुद को बचा लिया, लेकिन 19 वर्षीय दिनेश और 18 वर्षीय अंकित तेज धार में लापता हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और तलाश अभियान शुरू किया। रात का अंधेरा और पानी का तेज बहाव रेस्क्यू कार्य में बड़ी बाधा बना। बावजूद इसके, लगातार प्रयास जारी रहे। अंततः आज सुबह दोनों युवकों के शव नाले से बरामद कर लिए गए। शव मिलने के बाद मौके पर कोहराम मच गया, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

दोनों मृतक युवक घोरावल कोतवाली क्षेत्र के कभरकना गांव के निवासी थे। यह हादसा एक बार फिर इस बात की चेतावनी दे गया है कि बारिश के समय उफनाए रपटों या नालों को पार करना जानलेवा साबित हो सकता है।

सीओ ऑपरेशन हर्ष पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि एक ही बाइक पर तीन युवक सवार थे, जो चकदहिया नाले के रपटे को पार कर रहे थे। अचानक पानी के तेज बहाव में बाइक समेत तीनों बह गए। एक युवक को सुरक्षित बचा लिया गया, लेकिन दो युवक बह गए। रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद अब दोनों के शव बरामद कर लिए गए हैं, और पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें : UP News: हापुड़ पुलिस में हड़कंप एक मामले में लापरवाही पर एसपी का एक्शन, इंस्पेक्टर और दरोगा को दिखाया लाइन का रास्ता

ये भी देखें : Amit Shah On Gaurav Gogoi: “पाकिस्तान तो कई बार जाते हो, कभी सीमा…”, गौरव गोगोई पर बोले अमित शाह

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर