राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

IND vs ENG 5th Test: ओवल टेस्ट में भारत की 6 रन से ऐतिहासिक जीत, जानिए कौन से 5 कारण बने मैच का टर्निंग पॉइंट

by | Aug 4, 2025 | ट्रेंडिंग, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

IND vs ENG 5th Test: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में बेहद रोमांचक अंदाज में 6 रन से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत की सबसे कम रनों के अंतर से मिली जीत है। इस परिणाम के साथ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2-2 से बराबर रही। हालांकि भारत की पहली पारी सिर्फ 224 रनों पर सिमट गई थी, इसके बावजूद टीम ने दमदार वापसी करते हुए यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। आइए जानते हैं वे पांच मुख्य कारण, जिन्होंने इस जीत की नींव रखी।

1. तेज गेंदबाज़ी की अगुवाई में चमके मोहम्मद सिराज

इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में मोहम्मद सिराज भारत के सबसे अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ थे। सिराज ने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया और पूरे मैच में 9 विकेट झटकते हुए इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी। सिराज की गेंदों में गति, स्विंग और मानसिक मजबूती साफ नजर आई। उनके नेतृत्व का असर प्रसिद्ध कृष्णा और आकाशदीप की गेंदबाज़ी में भी देखने को मिला।

2. बल्लेबाज़ी में गहराई आई काम

इस सीरीज़ में भारतीय टीम ने अपनी बल्लेबाज़ी को गहराई देने की रणनीति अपनाई थी, और ओवल टेस्ट में इसका असर देखने को मिला। पहली पारी में जब टीम 153 रन पर 6 विकेट गंवा चुकी थी, तब निचले क्रम के बल्लेबाज़ों ने 71 रन जोड़कर स्कोर 224 तक पहुंचाया। दूसरी पारी में वाशिंगटन सुंदर की महत्वपूर्ण 53 रन की पारी ने टीम को 396 रन तक पहुंचाया, जिससे इंग्लैंड के सामने बड़ा लक्ष्य खड़ा हो सका।

3. गेंदबाज़ों ने एक-दूसरे को दिया बेहतरीन साथ

सिराज के अलावा प्रसिद्ध कृष्णा ने भी शानदार गेंदबाज़ी की। उन्होंने मैच में 8 विकेट चटकाए और सिराज का पूरा साथ दिया। आमतौर पर भारतीय गेंदबाज़ों को सपोर्ट की कमी खलती है, लेकिन इस टेस्ट में गेंदबाज़ी एकजुट नजर आई, जिससे भारत इंग्लैंड को दोनों पारियों में ऑलआउट करने में सफल रहा।

4. नई गेंद न लेना बना मास्टरस्ट्रोक

पांचवें दिन इंग्लैंड को जीत के लिए सिर्फ 35 रन की जरूरत थी। भारतीय गेंदबाज़ों के पास नई गेंद लेने का विकल्प था, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने जानबूझकर नई गेंद नहीं ली। पुरानी गेंद स्विंग हो रही थी और उससे इंग्लिश बल्लेबाज़ लगातार परेशान हो रहे थे। अगर नई गेंद ली जाती तो बाउंस ज्यादा होता और बैट-बॉल का संपर्क बेहतर बन सकता था। इस रणनीतिक फैसले ने भारत के पक्ष में मैच को मोड़ दिया।

5. जायसवाल की वापसी और शतक ने रचा फर्क

ओवल टेस्ट से पहले यशस्वी जायसवाल का फॉर्म चिंता का विषय था। लेकिन जब टीम को सबसे ज़्यादा ज़रूरत थी, उन्होंने 118 रन की शानदार पारी खेली। इंग्लैंड के पहली पारी में 23 रनों की बढ़त लेने के बाद भारत पर दबाव था, लेकिन जायसवाल की बल्लेबाज़ी ने टीम को दूसरी पारी में 396 रनों तक पहुंचा दिया, जो कि मैच का निर्णायक स्कोर साबित हुआ।

ये भी पढ़ें : UP News: हापुड़ पुलिस में हड़कंप एक मामले में लापरवाही पर एसपी का एक्शन, इंस्पेक्टर और दरोगा को दिखाया लाइन का रास्ता

ये भी देखें : Amit Shah On Gaurav Gogoi: “पाकिस्तान तो कई बार जाते हो, कभी सीमा…”, गौरव गोगोई पर बोले अमित शाह

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर