Raksha Bandhan: रक्षाबंधन के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने महिलाओं को विशेष सौगात दी है। महिलाएं अब शुक्रवार सुबह 6 बजे से लेकर रविवार, 10 अगस्त की रात 12 बजे तक एसी और नॉन एसी सभी प्रकार की बसों में एक सहयात्री के साथ नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगी। इस सुविधा को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए परिवहन निगम ने व्यापक तैयारियां की हैं।
परिवहन निगम की ओर से कुल 986 बसों का संचालन किया जाएगा और 50 अतिरिक्त बसों को रिजर्व में रखा गया है, ताकि आवश्यकता पड़ने पर तुरंत सेवा दी जा सके। बसों के संचालन में कोई बाधा न आए, इसके लिए चालकों और परिचालकों की 12 अगस्त तक सभी छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।
यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क और कंट्रोल रूम
परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि सभी प्रमुख बस स्टेशनों पर यात्रियों की सहायता हेतु हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है। इसके साथ ही एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है, जिसका संपर्क नंबर 8726005808 है। यात्री इस नंबर पर सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक जानकारी व सहायता के लिए कॉल कर सकते हैं।
बस अड्डों पर शिफ्टवार अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है और दो प्रवर्तन वाहन भी तैनात किए गए हैं। इनमें से एक वाहन अवध बस स्टेशन पर रहेगा, जबकि दूसरा लखनऊ-रायबरेली और लखनऊ-कानपुर मार्ग पर पेट्रोलिंग करेगा।
प्रमुख स्थानों पर पिकअप प्वाइंट, सफाई और जांच की व्यवस्था
शहर में महिलाओं के सुगम यात्रा को ध्यान में रखते हुए प्रमुख स्थानों पर पिकअप प्वाइंट बनाए गए हैं, जहां निगम के कर्मचारी यात्रियों की सहायता करेंगे। सभी बसों की सफाई और तकनीकी जांच निगम की कार्यशालाओं में 13 बिंदुओं पर की जा रही है। इतना ही नहीं, जो बसें 200 किमी से अधिक दूरी तय करके लौटती हैं, उनकी भी विशेष सफाई सुनिश्चित की जाएगी।
कर्मचारी वर्दी में रहेंगे, यात्रियों की करेंगे सहायता
क्षेत्रीय प्रबंधक ने यह भी निर्देश दिए हैं कि सभी चालक और परिचालक वर्दी में रहेंगे। कोई भी कर्मचारी नशे की हालत में नहीं होगा और सभी यात्रियों से मृदुल व्यवहार करेंगे। विशेष रूप से बुजुर्ग यात्रियों को बस में चढ़ने और उतरने में सहायता प्रदान की जाएगी।
ट्रेनों में नहीं मिल रही टिकट, बसों से ही उम्मीद
रक्षाबंधन के चलते दिल्ली और मुंबई से आने वाली अधिकांश ट्रेनों में तीन दिन पहले ही टिकट मिलना बंद हो गया है। वहीं, लखनऊ से पूर्वांचल और बिहार जाने वाली ट्रेनें भी पूरी तरह फुल हैं। वेटिंग टिकटों की संख्या बढ़ने से अब यात्रियों को जनरल कोच में यात्रा करने की मशक्कत करनी पड़ रही है।
रेलवे प्रशासन ने इस भारी भीड़ को देखते हुए स्टेशनों पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश जारी किए हैं।