Ghaziabad News: गाजियाबाद के विजयनगर वार्ड-1 के अंतर्गत आने वाली कृष्णा नगर बागु कॉलोनी में वर्षों से चली आ रही जलभराव और गंदगी की समस्या से त्रस्त होकर स्थानीय निवासियों ने अब खुद ही समाधान की दिशा में कदम बढ़ाया है।
बरसात के मौसम में कॉलोनी की गलियों में जलभराव, कीचड़ और लगातार जमा होती गंदगी के कारण न केवल आवागमन बाधित होता था, बल्कि इससे बीमारियों का खतरा भी लगातार बना रहता था। कई बार शिकायतों और अनुरोधों के बावजूद जब समाधान नहीं मिला, तो कॉलोनीवासियों ने आपसी सहमति से चंदा इकट्ठा कर सड़क निर्माण का कार्य स्वयं शुरू करवाने का निर्णय लिया।
जनसहयोग से शुरू हुआ सड़क निर्माण
स्थानीय लोगों ने बताया कि समस्या किसी एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि पूरे मोहल्ले की है, और जब लंबे समय से समाधान नहीं हुआ, तो उन्होंने मिलकर चंदा जमा किया और निर्माण कार्य का बीड़ा उठाया। यह पहल पूरी तरह से जनहित में की गई है और निर्माण कार्य शुरू करने से पहले क्षेत्रीय पार्षद को भी इसकी जानकारी दे दी गई है।
बरसात में होती थी सबसे ज्यादा परेशानी
निवासियों का कहना है कि बरसात के दौरान जल निकासी न होने के कारण गलियों में पानी भर जाता था और रास्ते दलदल में बदल जाते थे। इससे बच्चों, बुज़ुर्गों और कामकाजी लोगों को रोज़ाना परेशानियों का सामना करना पड़ता था।
स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि उनकी इस सकारात्मक पहल को देखकर शासन-प्रशासन भी आगे आएगा और क्षेत्र की अन्य बुनियादी समस्याओं जैसे जल निकासी, कूड़ा प्रबंधन, और स्ट्रीट लाइट्स आदि का भी समाधान निकाला जाएगा।
संगठित समाज की मिसाल
यह उदाहरण बताता है कि जब जनता संगठित होकर सकारात्मक सोच के साथ काम करने का निर्णय लेती है, तो बड़ी से बड़ी समस्या का हल बिना किसी सरकारी बजट के भी संभव है।
कृष्णा नगर बागु कॉलोनी के लोगों की यह पहल न केवल गाजियाबाद बल्कि अन्य शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बन सकती है।