राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Noida Fire News: नोएडा में पांच मंजिला इमारत में भीषण आग, राहत कार्य में जुटा दमकल विभाग

by | Aug 13, 2025 | अपना यूपी, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Noida Fire News: उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक बड़ी खबर सामने आई है। आपको बता दें कि नोएडा के थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सर्फाबाद में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक पांच मंजिला इमारत के चौथे फ्लोर पर स्थित एक फ्लैट में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगते ही पूरे इलाके में धुआं फैल गया, जिससे स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। दमकलकर्मी सीढ़ियों और पानी की पाइप की मदद से ऊपरी मंजिल तक पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने की कोशिश की गई।

फायर विभाग के अधिकारियों के अनुसार, आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है और इसकी जांच की जा रही है। राहत की बात यह रही कि घटना के समय इमारत में मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और किसी के घायल होने की खबर नहीं है। हालांकि आग की चपेट में आए फ्लैट का सारा सामान जलकर राख हो गया है।

दमकल विभाग ने लोगों से अपील की है कि इस तरह की घटनाओं में तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दें और स्वयं को सुरक्षित स्थान पर ले जाएं। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है और पूरी कोशिश की जा रही है कि आग पर जल्द से जल्द पूरी तरह काबू पाया जा सके।

ये भी पढ़ें: Vice President Elections: उपराष्ट्रपति पद के चुनाव की अधिसूचना जारी, जानें नामांकन से लेकर नतीजे तक का शेड्यूल

ये भी देखें : Mamata Banerjee On BJP: Mamata Banerjee told how she gained so much confidence, why she gave an o…

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर