राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Elvish Yadav News: यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, बाल-बाल बचा परिवार

by | Aug 17, 2025 | ट्रेंडिंग, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Elvish Yadav News: गुरुग्राम से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां लोकप्रिय यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर एल्विश यादव के घर के बाहर तड़के सुबह ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। यह घटना रविवार, 17 अगस्त की सुबह लगभग 5:30 बजे हुई, जब पूरा इलाका शांत था और एल्विश का परिवार गहरी नींद में था।

एल्विश यादव के पिता राम अवतार यादव ने बताया कि जब यह हमला हुआ, उस समय एल्विश घर पर नहीं थे, लेकिन पूरा परिवार वहीं मौजूद था। तीन हमलावर बाइक से आए थे। सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि एक हमलावर बाइक पर दूर खड़ा रहा और दो अन्य घर के गेट के पास पहुंच गए। वहां से उन्होंने करीब 25 से 30 राउंड गोलियां चलाईं। गोलियों की आवाज से पूरा घर दहल उठा और सभी सदस्य घबराकर उठ गए। सौभाग्य से किसी को कोई चोट नहीं आई।

घटना की जानकारी मिलते ही गुरुग्राम पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी। एल्विश के पिता ने पुलिस की तत्परता की तारीफ की और कहा कि सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस हमलावरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

जब राम अवतार यादव से पूछा गया कि क्या इस घटना से पहले किसी तरह की धमकी या संदिग्ध गतिविधि देखी गई थी, तो उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था। न तो एल्विश को कोई धमकी मिली थी, न ही परिवार को किसी तरह का संदिग्ध कॉल या मैसेज आया था।

फिलहाल इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस कई कोणों से जांच कर रही है। सोशल मीडिया पर यह घटना तेजी से फैल रही है और लोग एल्विश यादव और उनके परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंता जता रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Vice President Elections: उपराष्ट्रपति पद के चुनाव की अधिसूचना जारी, जानें नामांकन से लेकर नतीजे तक का शेड्यूल

ये भी देखें : Mamata Banerjee On BJP: Mamata Banerjee told how she gained so much confidence, why she gave an o…

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर