Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आई है। आपको बता दें कि गाजियाबाद के विजयनगर बायपास स्थित कृष्णानगर बागू और भीमनगर कॉलोनी के निवासियों ने रविवार को सरस्वती स्कूल में बैठक कर बरसात में घरों में घुसने वाले पानी की समस्या पर चर्चा की।
बता दें कि लोगों ने आपसी सहयोग से राष्ट्रीय राजमार्ग के नीचे टूटी पुलिया की दीवार की मरम्मत करने का निर्णय लिया। टूटी पुलिया के कारण हर बारिश में पानी घरों और गलियों में भर जाता था।
Ghaziabad के घरों में घुसा बरसात का पानी
स्थानीय निवासी जगदीश शाक्य ने कहा, “बरसात में पानी घरों में घुस आता था, मरम्मत के बाद अब राहत मिलेगी।” वहीं सुमित कुमार का कहना हैं कि, “पिछली बार बच्चों के स्कूल जाने तक में दिक्कत हो गई थी।”
निवासियों का मानना है कि पुलिया की मरम्मत से जलभराव की समस्या काफी हद तक दूर होगी। यह कदम सामुदायिक सहयोग का उदाहरण माना जा रहा है।