Jhansi News: झांसी रक्सा थाना क्षेत्र के पुनावली से एक खबर सामने आई है। बता दें कि पुनावली रहने वाला 35 वर्षीय किसान जसवंत राजपूत पुत्र मुकुंदी राजपूत अपने खेत पर बकरियों को चरा रहा था, जहां खेत के पास से ही राजघाट नहर निकलती है। जिसमें बड़ी संख्या में झाड़ियां उगी हुई है इन्ही झाड़ियों के किनारे उसकी बकरियां चर रही थी।
इसी दौरान एक बकरी को 15 से 20 फुट लंबे अजगर ने पकड़ लिया और बकरी को धिरे-धिरे निगलने लगा। तभी बकरी के जोर से चिल्लाने की आवाज आई और किसान जसवंत राजपूत बकरी के पास पहुंचा तो देखा कि एक विशालकाय अजगर बकरी को निगलता जा रहा है।
लाठी डंडे लेकर पहुंचे किसान
जिसके बाद जसवंत राजपूत जोर से चिल्लाता है और उसकी आवाज सुनकर पर पास के खेतों में काम कर रहे अन्य किसान भी लाठी डंडे लेकर वहां पहुंच जाते है। बकरी को बचाने के लिए किसानों द्वारा अजगर पर लाठी डंडो से प्रहार किया गया।
बकरी बचाने के दौरान कुछ लाठी डंडे अजगर को भी लग गए, जिसके कारण ना ही बकरी बचाया जा सका और अजगर की भी लाठी डंडे लगने से मौत हो गई। विशालकाय अजगर निकलने से क्षेत्र के लोग दहशत में है बच्चों को भी खेतों की ओर जाने से मना किया गया है।