राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Rekha Gupta Attack: रेखा गुप्ता पर हमला करने वाले आरोपी से पूछताछ दौरान बड़ा खुलासा, बताया – “भगवान शिव सपने में आए…”

by | Aug 21, 2025 | बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

Rekha Gupta Attack: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला करने वाले आरोपी राजेश खिमजी को पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आपको बता दें कि पूछताछ के पहले ही दिन उसने चौंकाने वाला बयान दिया है। दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, राजेश ने दावा किया है कि उसे भगवान शिव के भैरव स्वरूप में दर्शन हुए थे, और उसी के आदेश पर वह दिल्ली आया था।

पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार, राजेश खिमजी ने बताया कि वह शिव मंदिर में शिवलिंग की पूजा करता है। जब सुप्रीम कोर्ट की ओर से कुत्तों को लेकर आदेश आया, तो उसे शिवलिंग में भगवान शिव के भैरव रूप के दर्शन हुए। उसने दावा किया कि इसी भैरव स्वरूप में एक कुत्ता प्रकट हुआ जिसने उसे दिल्ली जाकर अपनी बात रखने का आदेश दिया।

राजेश ने पुलिस को बताया कि वह पहले अपने घर से उज्जैन पहुंचा, जहां फिर से उसे उसी ‘भैरव रूप’ में आए कुत्ते से दिल्ली जाने का निर्देश मिला। इसके बाद वह बिना टिकट ट्रेन में सवार होकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचा।

नई दिल्ली स्टेशन पहुंचने के बाद राजेश ने एक व्यक्ति से मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के आवास का पता पूछा। उसने मेट्रो से वहां जाने की कोशिश की लेकिन गलत स्टेशन पर उतर गया। बाद में राहगीरों से पूछकर वह रिक्शा से मुख्यमंत्री के निजी आवास पहुंचा। रिक्शा चालक को उसने 50 रुपये दिए।

राजेश खिमजी का कहना है कि वह मुख्यमंत्री से सिर्फ यही निवेदन करने गया था कि दिल्ली से कुत्तों को बाहर न किया जाए। आरोपी ने बताया कि वह अपनी बात रखने के बाद उसी शाम गुजरात लौटने वाला था।

राजेश ने पुलिस को बताया कि जब मुख्यमंत्री ने उसकी बात को अनसुना कर दिया तो उसने गुस्से में आकर उन पर हमला कर दिया। हालांकि, पुलिस अभी यह जांच कर रही है कि आरोपी की बातों में कितनी सच्चाई है और कहीं वह पूछताछ को भ्रमित करने की कोशिश तो नहीं कर रहा।

फिलहाल राजेश खिमजी पुलिस रिमांड पर है और मामले की जांच गहराई से की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी मानसिक रूप से अस्थिर है या नहीं, और क्या उसके बयान किसी गहरे षड्यंत्र की ओर इशारा करते हैं।

ये भी पढ़ें: CP Radhakrishnan: उपराष्ट्रपति चुनाव में BJP का मास्टरस्ट्रोक, CP राधा कृष्णन को बनाया उमीदवार

ये भी देखें : मतदाता अधिकार यात्रा पर संबित पात्रा का तंज, बोले “बिहार में दो लड़के, जेल यात्रा, बेल यात्रा…”

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर