Rekha Gupta News: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को अब केंद्र सरकार की ओर से Z श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। गुरुवार को यह फैसला उस घटना के बाद लिया गया, जिसमें बुधवार को जन सुनवाई के दौरान एक व्यक्ति ने सीएम पर हमला करने की कोशिश की थी। इस हमले के बाद से न केवल सीएम आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, बल्कि अब आधार कार्ड के बिना सीएम हाउस में प्रवेश नहीं मिलेगा।
क्या होती है Z श्रेणी की सुरक्षा?
भारत में वीआईपी सुरक्षा की व्यवस्था को अलग-अलग श्रेणियों में बांटा गया है। वाई, वाई प्लस, जेड और जेड प्लस। Z श्रेणी की सुरक्षा खतरे के स्तर के आधार पर दी जाती है। इसमें सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति के साथ करीब 22 से 25 सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं।
- 8 हथियारबंद सुरक्षाकर्मी
- पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO)
- एस्कॉर्ट्स और वॉचर्स गार्ड
- मुख्य रूप से सीआरपीएफ के जवान
किन लोगों को दी जाती है Z श्रेणी की सुरक्षा?
Z श्रेणी की सुरक्षा आमतौर पर प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक और कुछ अन्य उच्चस्तरीय नेताओं या विशिष्ट व्यक्तियों को दी जाती है, जिनकी जान को विशेष खतरा होता है। यह सुरक्षा केंद्र सरकार द्वारा खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के आधार पर दी जाती है। चूंकि इस सुरक्षा का खर्च बहुत अधिक होता है, इसलिए यह सुरक्षा केवल चुनिंदा लोगों को ही दी जाती है।
सीएम आवास में अब आधार कार्ड जरूरी
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुए हमले के बाद सुरक्षा व्यवस्था में कड़ा बदलाव किया गया है। अब सीएम आवास में किसी को भी बिना आधार कार्ड के एंट्री नहीं मिलेगी। जन सुनवाई या किसी अन्य कार्य के लिए आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को अपना आधार कार्ड दिखाना अनिवार्य होगा। यह निर्णय मुख्यमंत्री की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है और इसे तुरंत प्रभाव से लागू किया गया है।
जांच में जुटी पुलिस
जन सुनवाई के दौरान सीएम पर हमला करने वाले आरोपी राजेश खिमजी को पुलिस ने मौके से ही गिरफ्तार कर लिया था। उसे कोर्ट में पेश कर 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि आरोपी का इरादा क्या था और उसके पीछे कोई और व्यक्ति या संगठन शामिल है या नहीं।
ये भी पढ़ें: CP Radhakrishnan: उपराष्ट्रपति चुनाव में BJP का मास्टरस्ट्रोक, CP राधा कृष्णन को बनाया उमीदवार
ये भी देखें : मतदाता अधिकार यात्रा पर संबित पात्रा का तंज, बोले “बिहार में दो लड़के, जेल यात्रा, बेल यात्रा…”