राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Rambhadracharya News: स्वामी प्रेमानंद को लेकर बयान पर बढ़ा विवाद, रामभद्राचार्य पर भड़के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद, कहा – “अगर दिखाई नहीं देता, तो क्या सुनाई भी…”

by | Aug 26, 2025 | अपना यूपी, ट्रेंडिंग, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Rambhadracharya News: तुलसी पीठाधीश्वर और पद्मविभूषण जगद्गुरु रामभद्राचार्य द्वारा संत प्रेमानंद महाराज को लेकर दिए गए बयान पर अब विवाद गहराता जा रहा है। जगद्गुरु के इस बयान पर ज्योर्तिपीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कड़ा ऐतराज जताया है। उन्होंने एक सभा में बिना नाम लिए रामभद्राचार्य पर निशाना साधते हुए संत प्रेमानंद का समर्थन किया।

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा, “वो एक पीले कपड़े वाले महात्मा हैं वृंदावन में – प्रेमानंद जी। कहा गया कि उन्हें संस्कृत नहीं आती। लेकिन क्या उन्हें संस्कृत आने की ज़रूरत है? वो दिन भर भगवान का नाम लेते हैं – राधे-राधे, कृष्ण-कृष्ण, गोविंद, गोपाल – ये सब संस्कृत के ही शब्द हैं। जो भगवान का नाम जपता है, वो संस्कृत ही बोल रहा है।”

आगे उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “आपको दिखाई नहीं देता, तो क्या सुनाई भी नहीं देता?” यह बयान साफ तौर पर रामभद्राचार्य पर इशारा था, क्योंकि वे दृष्टिहीन हैं।

जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने हाल ही में संत प्रेमानंद जी के बारे में कहा था कि उन्हें संस्कृत नहीं आती और उनके बिना किडनी के जीवित रहने को चमत्कार मानना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि वे चमत्कारों में विश्वास नहीं करते।

विवाद बढ़ता देख जगद्गुरु रामभद्राचार्य के उत्तराधिकारी आचार्य रामचंद्रदास ने सफाई दी। उन्होंने कहा कि जगद्गुरु को संत प्रेमानंद जी से कोई ईर्ष्या नहीं है। उन्होंने सिर्फ इतना कहा है कि चमत्कारों में वे विश्वास नहीं रखते।

ये भी पढ़ें: Bulandshahr Road Accident: बुलंदशहर में कंटेनर ट्रक ने श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर को मारी टक्कर, हादसे में 8 लोगों की मौत, 43 घायल

ये भी देखें: Akhilesh Yadav On Pooja Pal: पूजा पाल केस पर क्या बोले अखिलेश?, सुरक्षा पर योगी सरकार को घेरा!

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर