राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Waqf Amendment Act: वक्फ संशोधन कानून पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कुछ प्रावधानों पर आंशिक रोक, जानें किन मुद्दों पर उठे सवाल

by | Sep 15, 2025 | ट्रेंडिंग, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

Waqf Amendment Act: वक्फ (संशोधन) अधिनियम को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम फैसला सुनाया है। कोर्ट ने इस कानून की कुछ धाराओं पर आंशिक रोक लगाई है, यानी सभी प्रावधानों को रोका नहीं गया है, लेकिन जिन हिस्सों को लेकर ज्यादा आपत्ति थी, उन पर फिलहाल रोक लगाई गई है।

सोमवार को हुई सुनवाई में मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि उन्होंने वक्फ कानून की हर धारा पर जो आपत्ति उठाई गई है, उस पर गौर किया है। लेकिन कोर्ट ने ये भी साफ कर दिया कि पूरा कानून रोकने की जरूरत नहीं है, इसलिए केवल कुछ ही धाराओं पर अंतरिम रोक लगाई गई है।

इस केस की सुनवाई के दौरान, सुप्रीम कोर्ट ने तीन बड़े मुद्दों की पहचान की, जिन पर याचिकाकर्ताओं ने सवाल उठाए:

  1. वक्फ संपत्ति घोषित करने की प्रक्रिया पर आपत्ति
    याचिकाकर्ताओं ने कहा कि सरकार बिना पर्याप्त जांच के किसी भी जमीन को वक्फ संपत्ति घोषित कर सकती है, जो गलत है।
  2. वक्फ बोर्ड और केंद्रीय वक्फ परिषद की संरचना
    आरोप है कि इन संस्थाओं में सिर्फ मुस्लिम समुदाय के लोगों को शामिल किया जाता है, जबकि ये मुद्दे बहुसंख्यक या अन्य समुदायों को भी प्रभावित कर सकते हैं।
  3. अधिसूचना रद्द करने का अधिकार
    याचिकाकर्ताओं ने कहा कि सरकार मनमर्जी से नोटिस निकालकर जमीन को वक्फ घोषित कर सकती है और फिर इसे रद्द करने का कोई साफ प्रोसेस नहीं है।

इस पूरे मामले में सुप्रीम कोर्ट ने तीन दिन तक लगातार बहस सुनी। याचिकाकर्ताओं के वकीलों के साथ-साथ केंद्र सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने अपनी दलीलें पेश कीं। इन सबके बाद कोर्ट ने कुछ हिस्सों पर रोक लगाते हुए आदेश आरक्षित रख लिया है।

15 सितंबर की वाद सूची में यह केस सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर दिखाया गया है, जिससे साफ है कि इस पर अंतिम आदेश भी जल्द ही सुनाया जाएगा।

इस फैसले का सीधा असर उन लोगों पर पड़ सकता है जिनकी जमीन या संपत्ति को वक्फ घोषित किया गया है, या जिनका इससे कोई कानूनी विवाद चल रहा है। सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला इस बात की दिशा तय करेगा कि क्या वक्फ बोर्ड की शक्ति सीमित की जा सकती है या नहीं।

ये भी पढ़ें: Tej Pratap Yadav News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तेज प्रताप यादव ने शुरू किया नया सियासी सफर, बनाई अपनी पार्टी

ये भी देखें: Boycott IND Vs PAK: भारत-पाक मैच को लेकर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, जानें क्या कहा

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर