Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच के बाद ‘हैंडशेक विवाद’ ने तूल पकड़ लिया है। भारत की शानदार सात विकेट से जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया, जिससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) भड़क गया। अब इस विवाद पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तरफ से पहली बार आधिकारिक बयान आया है।
BCCI ने क्या कहा?
BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा,”हाथ मिलाना सिर्फ एक परंपरा है, कोई नियम नहीं। “उन्होंने साफ कहा कि मैच के बाद हाथ मिलाना कोई ज़रूरी या अनिवार्य चीज़ नहीं है। यह सिर्फ खेल भावना का एक संकेत (गुडविल जेस्चर) होता है, और ICC के किसी नियम में इसे अनिवार्य नहीं बताया गया है।
‘कोई मजबूरी नहीं है’
BCCI अधिकारी ने यह भी जोड़ा कि अगर कोई नियम ही नहीं है, तो फिर भारतीय खिलाड़ी बाध्य नहीं हैं कि वे पाकिस्तान खिलाड़ियों से हाथ मिलाएं, खासकर तब, जब भारत-पाक के रिश्ते इतने तनावपूर्ण हों।
PCB ने दर्ज की शिकायत
दूसरी तरफ, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) इस घटना से बहुत नाराज़ है। उन्होंने इस मुद्दे पर एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) में शिकायत दर्ज कर दी है। PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने यहां तक कह दिया कि इस मामले में मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को ज़िम्मेदार ठहराया जाना चाहिए और उन्हें एशिया कप से हटाया जाए।
नकवी ने ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा “मैच रेफरी द्वारा ICC कोड ऑफ कंडक्ट और MCC के नियमों के उल्लंघन को लेकर शिकायत दर्ज की गई है। उनकी एशिया कप से तत्काल हटाने की मांग की है।”
सूर्यकुमार यादव ने क्यों नहीं मिलाया हाथ?
मैच के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी पाक कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया। यही नहीं, पूरी भारतीय टीम ने पाकिस्तान खिलाड़ियों से दूरी बनाई रखी। सूर्यकुमार ने मैच के बाद अपनी जीत को भारतीय सशस्त्र बलों को समर्पित किया और पहलगाम हमले के पीड़ितों के प्रति एकजुटता दिखाई।
आगे भी ऐसा ही रहेगा भारत का रुख?
सूत्रों के मुताबिक, यह सिर्फ एक इत्तेफाक नहीं था, बल्कि यह नीतिगत फैसला (policy decision) है। अगर भारत 28 सितंबर को फाइनल में पहुंचता है, तो टीम मंच पर भी ACC अध्यक्ष मोहसिन नकवी के साथ ट्रॉफी साझा नहीं करेगी।
सुपर 4 में अगर भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत दोबारा होती है, तो भारतीय खिलाड़ी फिर से यही रवैया अपना सकते हैं।
टॉस और वॉर्मअप में भी दूरी
इस मैच में दोनों टीमों के बीच कोई बातचीत तक नहीं हुई। टॉस के समय भी दोनों कप्तानों ने एक-दूसरे से बात नहीं की। टीम शीट भी सीधे मैच रेफरी को सौंपी गई। यह साफ इशारा करता है कि दोनों टीमों के बीच रिश्ते मैदान के बाहर जैसी स्थिति में हैं, वैसी ही दूरी मैदान पर भी बरकरार है।
ये भी पढ़ें: Tej Pratap Yadav News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तेज प्रताप यादव ने शुरू किया नया सियासी सफर, बनाई अपनी पार्टी
ये भी देखें: Boycott IND Vs PAK: भारत-पाक मैच को लेकर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, जानें क्या कहा