राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Kolkata Flood News: कोलकाता में रातभर की भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, करंट लगने से 5 लोगों की मौत

by | Sep 23, 2025 | बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Kolkata Flood News: कोलकाता में मंगलवार की रात हुई मूसलाधार बारिश ने पूरे शहर की रफ्तार थाम दी। कई इलाकों में पानी भर गया, सड़कें तालाब बन गईं, और जगह-जगह बिजली के खंभों में करंट आने की खबरें भी सामने आई हैं। करंट लगने से अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। शहर में बीती रात से लेकर बुधवार सुबह तक करीब 250 मिलीमीटर से भी ज्यादा बारिश दर्ज की गई।

बारिश का असर कोलकाता मेट्रो पर भी पड़ा है। महानायक उत्तम कुमार और रवींद्र सरोबर स्टेशनों के बीच जलभराव हो गया, जिसकी वजह से शहीद खुदीराम से मैदान तक मेट्रो सेवाएं बंद करनी पड़ीं। दक्षिणेश्वर से मैदान तक सीमित ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। पानी निकालने के लिए जगह-जगह पंप लगाए गए हैं और मेट्रो कर्मचारी मौके पर पहुंच कर हालात सुधारने की कोशिश में लगे हैं।

बारिश के चलते कोलकाता की सड़कों पर ट्रैफिक भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कई जगहों पर पानी इतना भर गया कि वाहन बंद हो गए और जाम की स्थिति बन गई। जिन इलाकों में सड़कों पर पानी भरा, वहां लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया।

मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव की वजह से इतनी ज्यादा बारिश हुई है। इसके चलते कोलकाता में अचानक मौसम बदला और तेज बारिश ने शहर को बेहाल कर दिया।

बारिश ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। कुछ प्रमुख इलाकों में बीते कुछ घंटों में हुई बारिश इस प्रकार रही:

  • कामदहारी – 332 मिमी
  • जोधपुर पार्क – 285 मिमी
  • कालीघाट – 280 मिमी
  • टॉप्शिया – 275 मिमी
  • बालीगंज – 264 मिमी
  • चेतला – 262 मिमी
  • मोमिनपुर – 234 मिमी
  • चिंगरीहाटा – 237 मिमी
  • पामर बाज़ार – 217 मिमी
  • धापा – 212 मिमी
  • सीपीटी नहर – 209 मिमी
  • उल्टाडांगा – 207 मिमी

बारिश का असर रेलवे पर भी साफ दिखा। हावड़ा और सियालदह स्टेशन यार्ड, चितपुर केबिन और कई कार-शेड में पानी भर गया है। रेलवे ट्रैक पर पानी भरे होने से ट्रेन संचालन में दिक्कतें आ रही हैं। हालात इतने खराब हैं कि पंप से पानी निकाला जा रहा है, लेकिन सिविल इलाकों से पानी वापस रेलवे यार्ड में लौट रहा है।

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि जब तक बहुत जरूरी न हो, तब तक घर से बाहर न निकलें। करंट के खतरे को देखते हुए बच्चों और बुजुर्गों को खास सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

कोलकाता नगर निगम (KMC), मेट्रो और रेलवे के अधिकारी हालात पर नजर बनाए हुए हैं और जल्द से जल्द पानी निकालने और सेवाएं बहाल करने की कोशिश कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Jharkhand News: एसटी सूची में शामिल करने की मांग, झारखंड में कुड़मी समाज का रेल टेका डहर छेका आंदोलन, पुलिस और रेलवे अलर्ट

ये भी देखें: क्या राहुल गांधी का बयान सही था? शहजाद पूनावाला का पलटवार

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर