Tej Pratap Yadav News: बिहार की राजनीति में इन दिनों तेजस्वी और तेज प्रताप यादव के बीच तल्खियां खुलकर सामने आ रही हैं। जनशक्ति जनता दल के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने शनिवार को मीडिया से बातचीत के दौरान एक बार फिर ‘जयचंद’ शब्द का इस्तेमाल कर अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव पर तंज कसा।
सवाल पूछा तो जवाब में सवाल दाग दिया
मीडिया के एक पत्रकार ने तेज प्रताप से पूछा कि आपके पार्टी के पोस्टर पर लालू यादव की तस्वीर क्यों नहीं है? इस पर तेज प्रताप ने दो टूक जवाब दिया कि “पहले तेजस्वी यादव से जाकर पूछिए कि आरजेडी के पोस्टर से लालू-राबड़ी की तस्वीर क्यों हटाई गई, फिर मुझसे सवाल कीजिएगा।”
“मेरे माता-पिता राजद में हैं, मेरी पार्टी अलग है”
तेज प्रताप ने कहा कि उनके माता-पिता लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी एक अलग राजनीतिक दल, यानी राजद में हैं। “मैं एक नई पार्टी चला रहा हूं। मेरी पार्टी का अपना संविधान है, जिसमें पार्टी के ही नेताओं की तस्वीरें लगाई जाती हैं।”
उन्होंने साफ कहा कि “मैं अपने माता-पिता का सम्मान करता हूं, वे मेरे दिल में हैं। लेकिन तस्वीर लगाने और हटाने से सम्मान तय नहीं होता।”
“तेजस्वी के पोस्टर में भी नहीं दिखते लालू-राबड़ी”
तेज प्रताप यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि “तेजस्वी यादव की होर्डिंग में भी आजकल माता-पिता की फोटो नहीं दिखती। जाकर उस ‘जयचंद’ से पूछिए कि क्यों नहीं है?”
तेज प्रताप ने तेजस्वी का नाम लिए बिना उन्हें ‘जयचंद’ कहकर एक बार फिर रिश्तों में तनाव का इशारा कर दिया।
Tej Pratap Yadav की नई पार्टी, नया चुनाव चिन्ह
आपको बता दें कि तेज प्रताप यादव ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) छोड़कर अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल बनाई है और वो बिहार की राजनीति में अलग राह पर चल पड़े हैं। उनकी पार्टी का चुनाव चिन्ह ‘ब्लैक बोर्ड’ है।
हाल ही में तेज प्रताप ने अपनी पार्टी का एक पोस्टर ट्विटर पर शेयर किया, जिस पर ना तो लालू यादव की तस्वीर थी, और ना ही राबड़ी देवी की। इसी को लेकर जब पत्रकारों ने सवाल पूछे, तो उन्होंने भी सीधे तेजस्वी यादव पर सवाल दाग दिए।
तेज प्रताप यादव का कहना है कि अगर उनके पोस्टर पर लालू यादव की फोटो नहीं है, तो ये कोई नई बात नहीं है, क्योंकि तेजस्वी यादव के पोस्टर से भी अब माता-पिता की तस्वीरें गायब हैं। उन्होंने फिर दोहराया कि तस्वीरें हट सकती हैं, लेकिन दिल से सम्मान नहीं।
ये भी पढ़ें: Lucknow News: लखनऊ में चौंकाने वाली वारदात IPS अधिकारी के घर चोरी, चोरों ने टोटियां तक चुरा लीं
ये भी देखें: आरक्षण बनाम योग्यता, एक जरूरी सोच #cast #equality