Sambhal Bulldozer Action: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद से ही अवैध अतिक्रमण और गैरकानूनी निर्माण के खिलाफ सख्त कार्रवाई देखने को मिल रही है। खासकर बुलडोजर की कार्रवाई अब आम बात हो गई है। ताज़ा मामला संभल और बरेली से सामने आया है, जहां प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चला दिया।
संभल में मदरसा और मैरिज हॉल पर चला बुलडोजर
संभल जिले के असमोली थाना क्षेत्र के राया बुजुर्ग गांव में प्रशासन ने एक बार फिर अवैध निर्माण को ध्वस्त किया। यहां कई एकड़ जमीन पर लोग मदरसा और बरातघर चला रहे थे, लेकिन प्रशासन का कहना है कि ये जमीन सरकारी है और तालाब के लिए चिन्हित की गई थी।
एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि संबंधित लोगों को 30 दिन का समय दिया गया था अवैध निर्माण हटाने के लिए, लेकिन तय समय पर निर्माण नहीं हटाया गया। इसके बाद प्रशासन ने खुद कार्रवाई करने का फैसला लिया।
गुरुवार को प्रशासन की टीम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और बुलडोजर से अवैध निर्माण गिरा दिए। इलाके में किसी भी विरोध या तनाव की आशंका को देखते हुए पूरे क्षेत्र को छावनी में बदल दिया गया। लोगों को घरों से बाहर न निकलने की हिदायत भी दी गई। कार्रवाई की निगरानी खुद डीएम डॉ. राजेन्द्र पेंसिया और एसपी कर रहे थे। साथ ही, ड्रोन से भी इलाके की निगरानी की गई।
प्रशासन का साफ कहना है कि अब किसी भी अवैध कब्जे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बरेली में बवाल के बाद पुलिस अलर्ट पर
बरेली में 26 सितंबर को जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल के बाद पुलिस का एक्शन लगातार जारी है। पुलिस ने मौलाना तौकीर के करीबी डॉ. नफीस और उसके बेटे फरमान समेत कुल 8 लोगों को जेल भेज दिया है। अब तक कुल 81 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, बुधवार को दो और आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया। ये एनकाउंटर सीबीगंज थाना क्षेत्र में हुआ, जहां इदरीश और इकबाल नाम के दो आरोपियों को पकड़ा गया। इनमें इदरीश पर 20 और इकबाल पर 17 आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं।
फिलहाल, पूरे बरेली जिले में पुलिस अलर्ट मोड पर है और हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
सरकार का सख्त संदेश
राज्य सरकार की मंशा साफ है। चाहे धार्मिक स्थल हो, मैरिज हॉल या कोई और निर्माण अगर वो अवैध है, तो उसे हटाया जाएगा। प्रशासन बार-बार यही संदेश दे रहा है कि कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी, चाहे वो कोई भी हो।
ये भी देखें: Dr. Udit Raj: उदित राज ने आरएसएस को लेकर कही ये बड़ी बात