राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Patna Metro: पटना मेट्रो का सपना हुआ साकार, CM नीतीश ने दिखाई हरी झंडी, अब चलेगी मेट्रो आईएसबीटी से भूतनाथ तक

by | Oct 6, 2025 | ट्रेंडिंग, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

Patna Metro: पटना के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है! लंबे इंतजार के बाद अब शहर में मेट्रो दौड़ने लगी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज (सोमवार) पटना मेट्रो के पहले फेज की शुरुआत कर दी है। उन्होंने भूतनाथ रोड से न्यू आईएसबीटी तक चलने वाली मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

फिलहाल मेट्रो की सेवा 4.3 किलोमीटर के रूट पर शुरू हुई है। ये रूट न्यू आईएसबीटी, जीरो माइल और भूतनाथ रोड स्टेशनों को जोड़ता है। पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (PMRC) ने इसके संचालन की पूरी तैयारी पहले से ही कर ली थी।

उद्घाटन के साथ ही मुख्यमंत्री ने पटना मेट्रो के पहले कॉरिडोर के तहत छह भूमिगत स्टेशनों और करीब 9.35 किलोमीटर लंबी सुरंग का शिलान्यास भी किया। इनमें पटना जंक्शन जैसे अहम स्टेशन शामिल हैं।

पटना मेट्रो के कोच को खास तरह से सजाया गया है। इसमें मधुबनी पेंटिंग की झलक देखने को मिलती है, जो बिहार की समृद्ध संस्कृति को दिखाती है। कोच के अंदर गोलघर, महावीर मंदिर, बुद्ध स्तूप, नालंदा के खंडहर जैसी जगहों के स्टिकर भी लगाए गए हैं।

  • गति: शुरुआत में मेट्रो की रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी।
  • किराया:
    • आईएसबीटी से जीरो माइल: ₹15
    • न्यू आईएसबीटी से भूतनाथ: ₹30
      यानी, न्यूनतम किराया ₹15 और अधिकतम ₹30 तय किया गया है।

हर कोच में 360 डिग्री सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। साथ ही दो इमरजेंसी बटन और माइक्रोफोन की सुविधा भी दी गई है, ताकि जरूरत पड़ने पर यात्री सीधे मेट्रो ड्राइवर से बात कर सकें। इमरजेंसी अलर्ट मिलते ही कंट्रोल रूम को सीधा वीडियो फुटेज भी भेजा जाएगा।

  • हर कोच में 138 सीटें हैं।
  • एक बार में 945 यात्री खड़े होकर भी सफर कर सकते हैं।

मेट्रो का संचालन हर दिन सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक होगा। हर 20 मिनट पर मेट्रो उपलब्ध होगी और रोजाना 40 से 42 फेरे लगाएगी।

अब पटना के लोगों को ट्रैफिक की झंझट से काफी हद तक राहत मिलने वाली है। आने वाले समय में जैसे-जैसे बाकी रूट बनते जाएंगे, मेट्रो और भी स्टेशनों तक पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें: Engagement Party: Rashmika Mandanna और Vijay Deverakonda की सगाई की खबर से मचा हंगामा, जानें कहां शुरू हुई थी लव स्टोरी

ये भी देखें: Cough Syrup Case: कफ सिरप है या काल! घातक गलती या लापरवाही ?

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर