Cough syrup deaths: मध्य प्रदेश में जहरीले कफ सिरप पीने से 16 मासूम बच्चों की मौत के बाद अब पंजाब सरकार ने भी इस खतरनाक सिरप पर पूरी तरह बैन लगा दिया है। यह सिरप कोल्ड्रिफ कफ सिरप के नाम से बेचा जा रहा था।
लैब रिपोर्ट में खुलासा
इस सिरप की लैब टेस्ट रिपोर्ट में सामने आया कि इसमें डाइएथिलीन ग्लाइकॉल नाम का जहरीला केमिकल मौजूद है – वो भी खतरनाक मात्रा में (46.28%)। ये वही केमिकल है जिसका इस्तेमाल आमतौर पर ब्रेक फ्लूइड और गोंद बनाने में होता है, और इंसानों के लिए बेहद जानलेवा है। इससे लीवर, किडनी और नर्वस सिस्टम पर बुरा असर पड़ता है और कई बार तो मौत भी हो सकती है। दुनिया के कई देशों में इससे पहले भी इसी जहर से लोगों की जान गई है।
Punjab सरकार की सख्ती
पंजाब के फूड एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने तुरंत एक्शन लिया और दवा दुकानों, मेडिकल स्टोर्स और थोक विक्रेताओं को साफ-साफ कह दिया है “इस सिरप का सारा स्टॉक तुरंत सील कर रिपोर्ट करें, वरना सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट के तहत दोषियों के खिलाफ कड़ी सजा का प्रावधान है।
कौन बना रहा था ये सिरप?
इस जहरीले सिरप का नाम है कोल्ड्रिफ कफ सिरप, और यह तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले में स्थित Sresen Pharmaceutical Manufacturer Pvt. Ltd. नाम की कंपनी बना रही थी।
जिस बैच में गड़बड़ी पाई गई है उसका नंबर है SR-13। यह मई 2025 में बना था और अप्रैल 2027 तक एक्सपायर होना था।
इसमें दरअसल पैरासिटामॉल, फेनाइलेफ्रिन और क्लोरफेनिरामाइन होना चाहिए था – यानी ये एक आम सर्दी-जुकाम का सिरप होना चाहिए था। लेकिन मध्य प्रदेश की लैब रिपोर्ट (4 अक्टूबर) ने साबित कर दिया कि ये पूरी तरह मिलावटी और खतरनाक है।
अब तक कहां-कहां असर?
- मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में अगस्त से अब तक 16 बच्चों की किडनी फेल होकर मौत हो चुकी है।
- कई और बच्चे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं।
- राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, केरल और तमिलनाडु जैसे राज्यों ने भी इस सिरप पर रोक लगा दी है।
केंद्र सरकार की चेतावनी
सरकार ने भी सभी राज्यों को चेतावनी दी है कि “दो साल से कम उम्र के बच्चों को कोई भी कफ सिरप न दिया जाए।” साथ ही CDSCO (केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन) ने इस सिरप बनाने वाली कंपनी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई के निर्देश भी दे दिए हैं।
ये घटना एक बड़ी चेतावनी है बच्चों की दवाओं को लेकर जरा भी लापरवाही खतरनाक हो सकती है। अगर आपके घर में यह सिरप मौजूद है तो उसे तुरंत हटा दें और अपने नजदीकी हेल्थ अथॉरिटी को इसकी जानकारी दें।
ये भी देखें: Cough Syrup Case: कफ सिरप है या काल! घातक गलती या लापरवाही ?