Maulana Tauqeer Raza: बरेली में हुए बवाल के मामले में मौलाना तौकीर रजा की मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेशी हुई। मौलाना इस समय फर्रुखाबाद की फतेहगढ़ जेल में बंद हैं और वहीं से वो वर्चुअल तरीके से सीजेएम अलका पांडेय की कोर्ट से जुड़े। कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत 14 दिन और बढ़ा दी है। अब अगली सुनवाई 28 अक्टूबर को होगी।
पुलिस के मुताबिक मौलाना तौकीर रजा इस मामले के मुख्य आरोपी हैं। कोतवाली के इंस्पेक्टर अमित पांडेय ने बताया कि बवाल से जुड़े सभी केसों में रिमांड मंजूर कर ली गई है। कोतवाली में दर्ज एक केस में मौलाना को मुख्य आरोपी बनाया गया है, जबकि बाकी 10 केसों में उन्हें साजिश रचने का आरोपी माना गया है।
इसके अलावा सीजेएम कोर्ट में मौलाना तौकीर के करीबी नदीम, डॉ. नफीस, नफीस के बेटे और अनीस सकलैनी को भी पेश किया गया।
क्या हुआ था 26 सितंबर को?
26 सितंबर (जो कि शुक्रवार था) को बरेली में “आई लव मोहम्मद” के समर्थन में एक प्रदर्शन हुआ था। ये प्रदर्शन इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल (IMC) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां की अपील पर हुआ था। हालांकि, खुद मौलाना उस दिन मौके पर मौजूद नहीं थे, जिसकी वजह से वहां जमा भीड़ बेकाबू हो गई।
पुलिस का कहना है कि उस दिन प्रदर्शनकारियों ने दुकानों और गाड़ियों में तोड़फोड़ की थी। हालात संभालने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए। इस बवाल में कुल 22 पुलिसकर्मी घायल हुए थे।
अब पुलिस की जांच और कोर्ट की कार्रवाई जारी है, और मौलाना तौकीर समेत बाकी आरोपियों पर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है।
ये भी पढ़ें: Bihar Election 2025: चुनाव से पहले लालू परिवार को बड़ा झटका, दो बड़े केसों में अदालत की कार्रवाई तेज
ये भी देखें: Bihar Election 2025: बिहार चुनाव से पहले लालू परिवार की क्यों बढ़ी मुश्किलें!