राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Delhi Air Pollution: दिल्ली के कई इलाकों में खतरनाक स्तर पर AQI, आनंद विहार में हालत सबसे खराब

by | Oct 30, 2025 | बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Delhi Air Pollution: दिल्ली में इन दिनों प्रदूषण ने फिर से लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। राजधानी की हवा इतनी खराब हो चुकी है कि सांस लेना मुश्किल हो गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है।

गुरुवार सुबह आनंद विहार का AQI 409 दर्ज किया गया, जो “गंभीर” श्रेणी में आता है। इलाके में धुंध की इतनी मोटी परत है कि दूर तक कुछ दिखना भी मुश्किल हो गया है। लोगों को सुबह-सुबह बाहर निकलने में दिक्कत हो रही है।

एम्स के आसपास भी प्रदूषण बढ़ गया है। यहां ड्रोन विजुअल्स में चारों तरफ धुंध की परत साफ नजर आ रही है। CPCB के मुताबिक, इस इलाके का AQI 276 है, जो “खराब” श्रेणी में आता है।

दिल्ली के मशहूर इंडिया गेट के पास भी हवा की गुणवत्ता बेहद खराब हो गई है। यहां AQI 319 दर्ज किया गया, जो “बहुत खराब” कैटेगरी में आता है। वहीं आईटीओ क्षेत्र में AQI 359 तक पहुंच गया है। यहां लोगों को आंखों में जलन, गले में खराश, और सांस लेने में तकलीफ जैसी दिक्कतें हो रही हैं।

डॉक्टरों का कहना है कि फिलहाल सुबह या देर शाम बाहर निकलने से बचना चाहिए। अगर जरूरी हो तो मास्क पहनें, घर के अंदर एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करें और बच्चों व बुजुर्गों को बाहर जाने से रोकें।

दिल्ली में हर साल की तरह इस बार भी सर्दी की शुरुआत के साथ प्रदूषण बढ़ने लगा है। हवा में बढ़ते धुएं और धूल की वजह से अब राजधानी एक बार फिर गैस चैंबर जैसी दिखने लगी है।

ये भी पढ़ें: Lucknow News: कुछ ही मिनटों में तबाही… तीन मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, पांच फायरमैन घायल

ये भी देखें: Lalu Yadav News: लालू यादव का केंद्र सरकार पर तंज,”छठ पर ट्रेन का वादा सिर्फ एक जुमला!”

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर