राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Hurricane Melissa: चक्रवाती तूफान मेलिसा ने हैती, जमैका और क्यूबा में मचाई भारी तबाही, अब बहामास की ओर बढ़ रहा है खतरा

by | Oct 30, 2025 | ट्रेंडिंग, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Hurricane Melissa: दक्षिणी कैरेबियन का देश हैती इस वक्त चक्रवाती तूफान मेलिसा की चपेट में है। लगातार बारिश और तेज हवाओं ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। कई नदियां उफान पर हैं और गांव जलमग्न हो चुके हैं। CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक कम से कम 25 लोगों की मौत हो चुकी है।

बताया जा रहा है कि उनके पास राहत कार्यों के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं हैं। ऐसे में लोग अपनी सुरक्षा खुद करने को मजबूर हैं। दक्षिणी हैती के कई इलाकों में नदियों के तटबंध टूट गए हैं, जिससे गांवों में पानी भर गया है। सैकड़ों घर ढह गए, जबकि दर्जनों लोग लापता हैं। स्थानीय लोग और समाजिक कार्यकर्ता मिलकर राहत और बचाव कार्य चला रहे हैं, लेकिन प्रशासन की सीमित मौजूदगी की वजह से हालात बेहद गंभीर बने हुए हैं।

तूफान मेलिसा ने मंगलवार को जमैका में श्रेणी 5 के सुपर साइक्लोन के रूप में दस्तक दी। जो सैफिर-सिम्पसन पैमाने पर सबसे खतरनाक स्तर होता है। तेज़ हवाओं और भारी बारिश के कारण देश का करीब 77% हिस्सा अंधेरे में डूब गया है।

मिली जानकारी के अनुसार बिजली ग्रिड को भारी नुकसान हुआ है और इसे बहाल करने में कई दिन लग सकते हैं। सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि पहले से ही कमजोर ग्रिड अब लगभग पूरी तरह नष्ट हो गया है। सेना और पुलिस मलबा हटाने और राहत सामग्री पहुंचाने का काम कर रहे हैं। सेंट एलिजाबेथ इलाके से अब तक चार शव बरामद किए गए हैं, जबकि कई लोग अभी भी लापता हैं।

जमैका में तबाही मचाने के बाद तूफान सोमवार को क्यूबा पहुंचा। यहां यह कुछ कमजोर होकर श्रेणी 3 का तूफान रह गया, लेकिन नुकसान फिर भी काफी हुआ। दक्षिणी क्यूबा के तटीय इलाकों में तेज हवाओं और समुद्री ज्वार से कई घरों की छतें उड़ गईं और सड़कों पर पानी भर गया।
क्यूबा सरकार ने नागरिकों से ऊंचे स्थानों पर शरण लेने की अपील की है ताकि किसी बड़ी जान-माल की हानि से बचा जा सके।

अमेरिकी राष्ट्रीय तूफान केंद्र (NHC) के मुताबिक, बुधवार (29 अक्टूबर 2025) दोपहर तक मेलिसा की हवा की रफ्तार 100 मील प्रति घंटा (करीब 160 किमी/घंटा) दर्ज की गई। अब यह श्रेणी 2 का तूफान बनकर बहामास की ओर बढ़ रहा है।

NHC ने चेतावनी दी है कि अगले 24 घंटों में यह लॉन्ग आइलैंड और क्रुक्ड आइलैंड के ऊपर या पास से गुजरेगा। बहामास सरकार ने आपातकाल घोषित कर दिया है और तटीय इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है। मौसम विभाग ने भारी बारिश और 6 से 8 फीट ऊंची समुद्री लहरों की चेतावनी दी है।

ये भी पढ़ें: Lucknow News: कुछ ही मिनटों में तबाही… तीन मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, पांच फायरमैन घायल

ये भी देखें: Lalu Yadav News: लालू यादव का केंद्र सरकार पर तंज,”छठ पर ट्रेन का वादा सिर्फ एक जुमला!”

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर