Anil Ambani: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अनिल अंबानी के रिलायंस ग्रुप से जुड़ी करीब 3,084 करोड़ रुपये की संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त किया है। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून (PMLA) के तहत की गई है। ईडी ने इसके लिए 31 अक्टूबर 2025 को चार आदेश जारी किए।
सुत्रों के मुताबिक, जब्त की गई संपत्तियों में मुंबई के बांद्रा (पश्चिम) में पाली हिल वाला बंगला, नई दिल्ली का रिलायंस सेंटर, और देश के कई बड़े शहरों में फैली जमीन और इमारतें शामिल हैं।
इन शहरों में दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, मुंबई, पुणे, ठाणे, हैदराबाद, चेन्नई (कांचीपुरम समेत) और ईस्ट गोदावरी (आंध्र प्रदेश) प्रमुख हैं।
ईडी के अधिकारियों ने बताया कि जब्त की गई संपत्तियों में ऑफिस बिल्डिंग्स, फ्लैट्स और जमीन के प्लॉट्स शामिल हैं। इनकी कुल कीमत लगभग 3,084 करोड़ आंकी गई है। अभी यह जब्ती अस्थायी है, यानी आगे की जांच और कोर्ट के आदेशों के बाद ही तय होगा कि इन संपत्तियों पर क्या स्थायी कार्रवाई होगी।
ये भी देखें: Pawan Singh News: ”15 साल पहले और आज का बिहार….”—खेसारी के बयान पर पवन सिंह का पलटवार!


