राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में सीएम योगी का RJD पर हमला, कहा- “आरजेडी का मॉडल, रोड चोरी …”

by | Nov 3, 2025 | ट्रेंडिंग, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को मुजफ्फरपुर में हुई एक बड़ी जनसभा में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और आरजेडी पर जमकर निशाना साधा। योगी ने कहा कि “आरजेडी और कांग्रेस वो ग्रहण हैं जिन्होंने बिहार के विकास को रोक दिया था। इनके शासन में बिहार का नाम बदनाम हो गया था।”

योगी ने कहा कि 1992 से 2005 तक का दौर बिहार के लिए बहुत बुरा था — उस वक्त जातीय हिंसा, अपहरण और माफिया राज चरम पर था। उन्होंने याद दिलाया कि आरजेडी के शासन में 60 से ज्यादा जातीय नरसंहार और 30 हजार से ज्यादा अपहरण हुए। “उस समय न कोई व्यापारी सुरक्षित था, न डॉक्टर, न इंजीनियर, यहां तक कि बच्चे भी नहीं। उन्होंने आगे कहा कि गोलू अपहरण कांड तो सबको याद ही होगा”।

योगी ने कहा कि उस दौर में शाम छह बजे के बाद सड़कों पर सन्नाटा छा जाता था, जैसे कर्फ्यू लगा हो। पटना हाईकोर्ट तक ने कहा था कि “राज्य सरकार का संचालन गुंडे कर रहे हैं।” उन्होंने आरोप लगाया कि गरीबों को राशन नहीं मिलता था लेकिन 900 करोड़ का चारा घोटाला हो गया। “पेपर लीक का उद्योग चल रहा था और कोई भी अफसर बिहार में काम करने नहीं आना चाहता था,” उन्होंने कहा।

व्यंग्य करते हुए योगी बोले, “कौन मुख्यमंत्री का पीकदान लेकर ढोए? यही बिहार की पहचान बन गई थी।” उनके मुताबिक उस समय डीजीपी को ‘मुंशी’ और चीफ सेक्रेटरी को ‘बाबू’ कहा जाता था। “शासन-प्रशासन पूरी तरह मजाक बन गया था,” उन्होंने कहा।

उन्होंने आगे कहा – “उस दौर में रोड चोरी, तालाब चोरी, पुल चोरी और बूथ चोरी, यही था आरजेडी का विकास मॉडल।” योगी ने आरोप लगाया कि “खानदानी लुटेरों ने खानदानी माफिया पैदा किए और अब वही लोग फिर बिहार को पुराने अंधेरे में ले जाना चाहते हैं।”

“अब बिहार बदल रहा है”

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में आज बिहार तेजी से विकास कर रहा है। “अब बिहार रेलवे, एयर और वाटर कनेक्टिविटी से जुड़ रहा है। मखाना जैसे उत्पाद विदेशों तक जा रहे हैं। उन्होंने बताया आईआईएम, एम्स, मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों की श्रृंखला बन चुकी है,”।
योगी ने कहा कि किसान सम्मान निधि से किसानों को मदद मिल रही है, व्यापारियों को सुरक्षा की गारंटी है और उद्यमियों के लिए निवेश का माहौल बना है। “बिहार अब मौर्य काल के स्वर्ण युग की तरफ बढ़ रहा है,”।

उन्होंने बिहार की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत की भी चर्चा की। “यह वही धरती है जहां बुद्ध को ज्ञान मिला, महावीर जैन का जन्म हुआ और जहां मिथिला-बोझपुरी संस्कृति को शारदा सिन्हा जैसी कलाकारों ने पहचान दिलाई। मोदी सरकार इसी पहचान को फिर से जगाने में लगी है।”

“यूपी में माफिया का इलाज बुलडोजर से किया”

योगी ने विपक्षी गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि इंडी गठबंधन के तीन बंदर “पप्पू, टप्पू और अप्पू” बिहार को फिर से संकट में डालना चाहते हैं। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि “एक देख नहीं सकता, एक सुन नहीं सकता और एक बोल नहीं सकता”।

उन्होंने कहा कि यूपी में माफिया का इलाज बुलडोजर से कर दिया गया है “अब न अपराध है, न दंगा। यूपी में सब चंगा है! अब एनडीए बिहार को भी चंगा करेगा।”

“बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे”

अपने भाषण के अंत में योगी आदित्यनाथ ने युवाओं से अपील की कि वे बिहार के विकास को रोकने वालों से सावधान रहें। “बिहार का नौजवान बहुत प्रतिभाशाली है, अब वक्त है नई अंगड़ाई लेने का। बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे।”

योगी ने लोगों से अपील की कि 6 नवंबर को होने वाले चुनाव में एनडीए उम्मीदवार रंजन कुमार को भारी बहुमत से जिताएं। सभा में केंद्रीय मंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी, यूपी सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह, महापौर निर्मला साहू, मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, और कई स्थानीय भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: Nitish Kumar: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की बड़ी पहल, नीतीश सरकार की ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ से बदलेगा बिहार का भविष्य

ये भी देखें: Pawan Singh News: ”15 साल पहले और आज का बिहार….”—खेसारी के बयान पर पवन सिंह का पलटवार!

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर