राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Bihar Election Result day: बिहार चुनाव में जीत से पहले जेडीयू ने किया ट्वीट, जानें आखिर Tweet में ऐसा क्या था कि करना पड़ा डिलीट

by | Nov 14, 2025 | बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

Bihar Election Result day: बिहार विधानसभा चुनाव के ताजे रुझानों में एनडीए भारी बढ़त बनाता दिख रहा है। नीतीश कुमार की जेडीयू, बीजेपी और चिराग पासवान की एलजेपी-आर मिलकर करीब 200 सीटों पर आगे चल रही हैं। अभी अंतिम नतीजों में थोड़ा समय है, लेकिन उससे पहले ही जेडीयू ने बड़ा ऐलान कर दिया उन्होंने नीतीश कुमार को दोबारा मुख्यमंत्री बनने का दावा कर दिया है।

दिलचस्प यह है कि जहां जेडीयू ने नीतीश का नाम आगे कर दिया, वहीं बीजेपी की ओर से अभी तक सीएम चेहरे को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, जबकि रुझानों में बीजेपी जेडीयू से बेहतर प्रदर्शन करती दिख रही है।

जेडीयू ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा “न भूतो न भविष्यति… नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री थे, हैं और रहेंगे।” इस ट्वीट के साथ जेडीयू ने यह संदेश देने की कोशिश की है कि चाहे बीजेपी ज्यादा सीटें जीते, लेकिन सीएम तो नीतीश ही होंगे। हालांकि, थोड़ी देर बाद जेडीयू ने यह ट्वीट डिलीट भी कर दिया, लेकिन उसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर खूब घूम रहा है।

बीजेपी लगातार यह कहती आई है कि चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जा रहा है, लेकिन उन्होंने कभी साफ तौर पर यह नहीं कहा कि जीत के बाद सीएम नीतीश ही होंगे। बीजेपी हमेशा “विधायक दल की बैठक” का हवाला देती रही है यानी विधायक जो नेता चुनेंगे वही सीएम बनेगा। वहीं जेडीयू शुरू से कहती रही है कि एनडीए जीतेगा तो मुख्यमंत्री नीतीश ही होंगे, और अब उन्होंने इसे फिर दोहरा दिया।

इस बार जेडीयू और बीजेपी दोनों ने 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ा था। लेकिन शुरुआती नतीजों में बीजेपी लगभग 91 सीटों पर आगे है, जबकि जेडीयू करीब 82 सीटों पर। सीटों का यह अंतर बीजेपी को और मजबूत स्थिति में ला रहा है, जिसके कारण यह सवाल उठ रहा है। क्या बीजेपी ज्यादा सीटें जीत कर सीएम पद पर दावा कर सकती है? फिलहाल जेडीयू के ट्वीट पर बीजेपी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

विशेषज्ञों का मानना है कि बीजेपी अभी भी नीतीश कुमार के साथ ही जाएगी, क्योंकि बिहार की राजनीति में फिलहाल उनके बराबर का कोई नेता बीजेपी के पास नहीं है।

यह भी पढ़ें: Bihar Election Result 2025: बाहुबलियों और उनके परिवारों की साख दांव पर, कई सीटों पर सीधी टक्कर, यहां देखें शुरुआती रुझान में कौन कहां से आगे

यह भी देखें: Bihar Election Result 2025: शुरुआती रूझानों में NDA ने पार किया बहुमत का आंकड़ा!

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर