Sheikh Hasina verdict: बांग्लादेश की इंटरनेशनल क्राइम्स ट्रिब्यूनल (ICT) ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को मौत की सजा सुनाई है। फैसला आने के बाद हालात और गरम हो गए हैं, खासकर इसलिए क्योंकि हसीना इस समय दिल्ली में मौजूद हैं। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने उन्हें वापस लाने के लिए तीन अलग-अलग रास्तों पर काम शुरू किया है।
- भारत से सीधी प्रत्यर्पण मांग
फैसले के बाद बांग्लादेश के कानूनी सलाहकार प्रो. आसिफ नज़रुल ने कहा कि वे भारत को हसीना के प्रत्यर्पण के लिए दोबारा पत्र लिखेंगे। थोड़ी ही देर बाद बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने भी भारत को औपचारिक पत्र भेज दिया, जिसमें कोर्ट के फैसले के आधार पर हसीना को वापस भेजने की मांग की गई है। नजरुल का कहना है कि अगर भारत इस सामूहिक हत्यारे (उनके शब्द) को शरण देता रहा, तो यह बांग्लादेश और उसके लोगों के खिलाफ शत्रुतापूर्ण और निंदनीय रवैया माना जाएगा। नज़रुल अगस्त 2024 से अंतरिम सरकार में कानून व न्याय मामलों के सलाहकार हैं।
- इंटरपोल के जरिए गिरफ्तारी की कोशिश
बांग्लादेश दूसरी राह इंटरपोल की भी ले सकता है। अगर वे चाहें तो शेख हसीना के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर सकते हैं। यह नोटिस सदस्य देशों की पुलिस को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गिरफ्तारी की सूचना भेजता है। लेकिन भारत में किसी को गिरफ्तार करना सिर्फ इंटरपोल के कहने से नहीं होता।
भारतीय कानून के मुताबिक:
• भारत सरकार को खुद फैसला करना होगा कि गिरफ्तारी की जाए या नहीं।
• कोर्ट की अनुमति जरूरी होती है बिना हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी के सीधी गिरफ्तारी संभव नहीं।
इसलिए इंटरपोल नोटिस की स्थिति में भी भारत की कानूनी प्रक्रिया सबसे अहम होगी।
- दिल्ली में बांग्लादेशी NSA का दौरा
अगले हफ्ते भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, अपने बांग्लादेशी समकक्ष खलीलुर रहमान से दिल्ली में मुलाकात करेंगे। वर्तमान तनाव के बीच यह मीटिंग काफी अहम मानी जा रही है।
रहमान भारत में होने वाले कोलंबो सिक्योरिटी कॉन्क्लेव (19–20 नवंबर) के लिए भी आ रहे हैं। माना जा रहा है कि क्षेत्रीय सुरक्षा और सहयोग पर बातचीत के साथ-साथ वे हसीना के प्रत्यर्पण का मुद्दा भी सीधे डोभाल के सामने रख सकते हैं। हसीना की स्थिति पर भारत का आधिकारिक रुख अभी साफ नहीं है। लेकिन बांग्लादेश की ओर से बढ़ते दबाव और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठते कदमों के चलते आने वाले दिनों में इस मामले में बड़ी गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं।
यह भी देखें: Bihar Election Result 2025: शुरुआती रूझानों में NDA ने पार किया बहुमत का आंकड़ा!


