राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

PM Modi Oman Visit ओमान पहुंचे पीएम मोदी, भव्य स्वागत से गूंजा मस्कट, वंदे मातरम के नारों से दिखी भारत की सॉफ्ट पावर

by | Dec 18, 2025 | ख़बर, ट्रेंडिंग, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

PM Modi Oman Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने बहु-देशीय दौरे के अंतिम चरण में ओमान पहुंच चुके हैं। राजधानी मस्कट में उनके आगमन पर जोरदार और गर्मजोशी भरा स्वागत किया गया। खास बात यह रही कि मुस्लिम बहुल इस्लामिक देश ओमान में प्रधानमंत्री के स्वागत के दौरान ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे गूंजते नजर आए। यह दृश्य भारत की वैश्विक छवि और प्रवासी भारतीयों के जुड़ाव को दर्शाने वाला रहा।

प्रधानमंत्री मोदी जब मस्कट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे तो ओमान के रक्षा मामलों के उपप्रधानमंत्री सैयद शिहाब बिन तारिक अल सईद ने उनका आधिकारिक रूप से स्वागत किया। इस दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी प्रदान किया गया। यह सम्मान भारत और ओमान के मजबूत कूटनीतिक रिश्तों का प्रतीक माना जा रहा है।

होटल पहुंचने पर बड़ी संख्या में मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी का अभूतपूर्व स्वागत किया। हाथों में तिरंगा लिए लोग ‘मोदी मोदी’, ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाते दिखे। प्रधानमंत्री ने भी मुस्कुराते हुए लोगों का अभिवादन किया और उनसे संवाद किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए भारतीय परंपराओं की झलक भी देखने को मिली।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इस बैठक में भारत और ओमान के रिश्तों के सभी महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तार से चर्चा होगी। व्यापार, निवेश, ऊर्जा सहयोग, रक्षा, सुरक्षा, तकनीक, कृषि और सांस्कृतिक सहयोग जैसे विषय बातचीत के केंद्र में रहेंगे। इसके अलावा क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी दोनों नेताओं के बीच विचार-विमर्श होने की संभावना है।

प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान भारत-ओमान बिजनेस फोरम का आयोजन भी किया गया है। इस मंच से पीएम मोदी दोनों देशों के उद्योगपतियों और निवेशकों को संबोधित करेंगे। इसका उद्देश्य भारत और ओमान के बीच व्यापारिक साझेदारी को और मजबूत करना तथा निवेश के नए अवसर तलाशना है। सरकार का मानना है कि यह मंच आर्थिक सहयोग को नई गति देगा।

यह दौरा ऐसे समय पर हो रहा है जब भारत और ओमान के बीच राजनयिक संबंधों को 70 वर्ष पूरे हो चुके हैं। प्रधानमंत्री मोदी पहले भी फरवरी 2018 में ओमान का दौरा कर चुके हैं। वहीं, ओमान के सुल्तान दिसंबर 2023 में भारत की राजकीय यात्रा पर आए थे। बीते वर्षों में दोनों देशों के संबंध रणनीतिक साझेदारी में बदल चुके हैं।

भारत-ओमान बिजनेस समिट को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दोनों देशों की दोस्ती भरोसे और आपसी सम्मान पर आधारित है। उन्होंने कहा कि यह रिश्ता समय के साथ और मजबूत हुआ है और अब यह साझा समृद्धि की दिशा में आगे बढ़ रहा है। पीएम ने इसे केवल 70 साल का जश्न नहीं, बल्कि भविष्य की मजबूत नींव बताया।

मस्कट में भारतीय छात्रों और प्रवासी समुदाय से बातचीत के दौरान कार्यक्रम स्थल देशभक्ति के नारों से गूंज उठा। पीएम मोदी के मंच पर आते ही पूरा हॉल उत्साह से भर गया। उन्होंने हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन किया और कहा कि प्रवासी भारतीय भारत की सांस्कृतिक और आर्थिक ताकत के वैश्विक दूत हैं।

प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा न केवल कूटनीतिक बल्कि सांस्कृतिक और आर्थिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। ओमान में मिला सम्मान और जनसमर्थन भारत की बढ़ती वैश्विक साख को दर्शाता है।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: सिंगर Amaal ने Tanya Mittal को लेकर तोड़ी चुप्प

ये भी देखें: Ujjwal Raman Singh का सरकार पर हमला

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर