राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Love Marriage Case: प्रेम विवाह के बाद युवती का वीडियो वायरल, परिजनों से जान का खतरा बताया, पुलिस से सुरक्षा की गुहार

by | Dec 24, 2025 | अपना यूपी, आपका जिला, ख़बर, ट्रेंडिंग, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Love Marriage Case: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से सामने आया एक मामला इन पंक्तियों को सच साबित करता नजर आ रहा है। हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उसने प्रेम विवाह करने के बाद अपने ही परिजनों से जान का खतरा बताया है। युवती ने न सिर्फ अपनी शादी को अपनी मर्जी का फैसला बताया, बल्कि पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग भी की है।

वीडियो में मनीषा नाम की युवती खुद को 18 वर्ष से अधिक उम्र का बताते हुए कहती है कि वह बालिग है और अपने जीवन से जुड़े फैसले लेने में पूरी तरह सक्षम है। उसने साफ शब्दों में कहा कि उसने रूपचंद नामक युवक से प्रेम विवाह किया है और यह निर्णय पूरी तरह उसकी सहमति से लिया गया है। युवती ने यह भी स्पष्ट किया कि उसका पति उसे बहला-फुसलाकर या जबरन घर से नहीं लाया, बल्कि वह स्वयं अपनी इच्छा से उसके साथ गई है।

मनीषा ने वीडियो में भावुक होते हुए दावा किया कि जब उसके प्रेम संबंध की जानकारी घरवालों को हुई, तो उसकी मां ने उससे बेहद कठोर बातें कहीं। युवती के अनुसार, उससे कहा गया कि या तो वह मर जाए या घर छोड़कर चली जाए, ताकि परिवार पर कोई आर्थिक बोझ न पड़े। इस बयान ने पूरे मामले को और संवेदनशील बना दिया है।

युवती ने हसनपुर पुलिस प्रशासन से विशेष अपील करते हुए कहा कि उसके पति रूपचंद के परिवार वालों को किसी भी तरह से परेशान न किया जाए। मनीषा के मुताबिक, उसके ससुराल पक्ष को इस विवाह की पूर्व जानकारी नहीं थी और वे पूरी तरह निर्दोष हैं। उसने आग्रह किया कि प्रेम विवाह की सजा निर्दोष लोगों को न मिले।

वीडियो में मनीषा ने साफ चेतावनी दी है कि उसे और उसके पति को अपने ही परिवार से जान का खतरा है। उसने कहा कि यदि भविष्य में उनके साथ कोई अनहोनी होती है, तो इसके लिए उसके मायके पक्ष के लोग जिम्मेदार होंगे। यह बयान न सिर्फ कानून-व्यवस्था से जुड़ा सवाल खड़ा करता है, बल्कि सामाजिक सोच पर भी गंभीर बहस छेड़ता है।

यह मामला एक बार फिर उस सच्चाई को सामने लाता है, जहां व्यक्तिगत स्वतंत्रता और पारिवारिक सम्मान के बीच टकराव देखने को मिलता है। संविधान हर बालिग नागरिक को अपनी पसंद से जीवनसाथी चुनने का अधिकार देता है, लेकिन सामाजिक दबाव, परंपराएं और कथित इज्जत कई बार इस अधिकार पर भारी पड़ जाती हैं।
युवती का वीडियो इसी टकराव का प्रतीक बन गया है, जहां कानून तो उसके साथ खड़ा है, लेकिन सामाजिक स्वीकार्यता अभी भी पीछे नजर आती है।

ऐसे मामलों में पुलिस और प्रशासन की भूमिका बेहद अहम हो जाती है। सुप्रीम कोर्ट के कई फैसले स्पष्ट कर चुके हैं कि बालिगों के प्रेम विवाह में हस्तक्षेप करना कानूनन गलत है। अब देखना यह होगा कि स्थानीय प्रशासन युवती की सुरक्षा को लेकर क्या कदम उठाता है और क्या उसे वाकई वह संरक्षण मिल पाता है, जिसकी उसने मांग की है।

फिलहाल यह वीडियो क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी चर्चा का केंद्र बना हुआ है। कुछ लोग युवती के फैसले का समर्थन कर रहे हैं, तो कुछ पारिवारिक मूल्यों के टूटने की बात कह रहे हैं। लेकिन सवाल यही है—क्या अपनी जिंदगी खुद चुनना अब भी इतना बड़ा अपराध है?

इस पूरे मामले को देखकर बरबस ही यह सवाल उठता है— “मौलिक अधिकारों” के नाम पर ये कैसी स्वतंत्रता है, जहाँ नासमझी में अपने ही अपनों को भूलते जा रहे हैं, अपने ही लोगों से दूर होते जा रहे हैं अपने?

ये भी पढ़ें: Devoleena Bhattacharjee on Dhruv Rathi: देवोलीना ने यूट्यूबर ध्रुव राठी पर साधा निशाना

ये भी देखें: Hardik Pandya की जिंदगी में नई एंट्री! कौन हैं Mahika Sharma?

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर