राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

B Praak Threat Case: लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर 10 करोड़ की रंगदारी, पंजाबी इंडस्ट्री में दहशत

by | Jan 17, 2026 | ख़बर, ट्रेंडिंग, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

B Praak Threat Case: पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़ी एक बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आई है। मशहूर सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर बी प्राक को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से 10 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आया है। धमकी में महज 7 दिन का अल्टीमेटम दिया गया है, जिसके बाद गंभीर अंजाम की चेतावनी दी गई है। इस घटना से इंडस्ट्री और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के मुताबिक, भेजे गए मैसेज में बेहद डराने वाली भाषा का इस्तेमाल किया गया। इसमें साफ तौर पर लिखा गया कि:

  • बी प्राक से 10 करोड़ रुपये की मांग
  • रकम देने के लिए केवल 7 दिन का समय
  • पैसे न मिलने पर जान-माल के नुकसान की धमकी
    यहां तक कहा गया कि कलाकार देश से बाहर चला जाए, तब भी उसे छोड़ा नहीं जाएगा।

बताया जा रहा है कि यह धमकी सीधे बी प्राक को न भेजकर, पंजाबी सिंगर दिलनूर के जरिए दी गई। दिलनूर को कॉल और मैसेज मिलने के बाद उन्होंने तुरंत मोहाली में पुलिस को इसकी शिकायत दी, जिसके बाद मामला आधिकारिक जांच में चला गया।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम इससे पहले भी कई बार:

  • सिंगर्स
  • फिल्म एक्टर्स
  • बड़े कारोबारियों
    को धमकी देने और जबरन वसूली के मामलों में सामने आ चुका है। हाई-प्रोफाइल लोगों को निशाना बनाना इस नेटवर्क का पुराना तरीका रहा है।

बी प्राक जैसे बड़े नाम को धमकी मिलने से पंजाबी इंडस्ट्री में डर का माहौल है। कई कलाकारों ने निजी तौर पर अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है और सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

शिकायत के बाद पंजाब पुलिस और खुफिया एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड में हैं।
जांच के तहत:

  • कॉल डिटेल्स खंगाली जा रही हैं
  • मैसेज की ट्रैकिंग की जा रही है
  • डिजिटल सबूतों का विश्लेषण हो रहा है

यह भी जांच की जा रही है कि धमकी असल गैंग की तरफ से आई है या किसी ने उनके नाम का गलत इस्तेमाल किया है।

हालांकि बी प्राक की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार उनकी सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है और हर संभावित खतरे पर नजर रखी जा रही है।

इस मामले ने एक बार फिर गैंगस्टर नेटवर्क की पहुंच और कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। एजेंसियां अब ऐसे नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए ठोस रणनीति बनाने में जुट गई हैं।

ये भी पढ़ें: Switzerland Bar Blast: नए साल के जश्न में मातम, स्विस बार विस्फोट में 47 की मौत

ये भी देखें: Mithun Chakraborty: मिथुन चक्रवर्ती का बड़ा बयान


अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर