राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

इस शख्स ने की ऐसी गलती कि हो गई 11000 साल की सजा, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

by | Sep 10, 2023 | बड़ी खबर

तुर्कीये क्रिप्टो एक्सचेंज थोडेक्स के संस्थापक फारुक ओजर ने 4 लाख लोगों को चूना लगाया था. इसके बाद अप्रैल, 2021 में छीपने की लाखो कोशिश करने के बाद मौका पा कर अल्बानिया फरार हो गया.

तुर्कीये की अदालत में एक शख्स को 10-20 या 30 नहीं बल्कि पूरे 11 हजार साल की सजा सुनाई गई है और यह भी बताया जा रहा है कि उस शख्स पर 50 लाख डॉलर का जुर्माना भी लगाया है.बता दें कि यह जुर्माना भरना बेहद जरुरी है. पुलिस अधिकारी ने बताया है कि ये मनी लॉन्ड्रिंग, धोखाधड़ी और एक आपराधिक सगंठन स्थापित करने के लिए पकड़ा गया है। यह शख्स लोगों को लूटा करता था. इसको लेकर ओजर को 11000 साल की सजा सुनाई गई है. जिसको सुनकर सभी लोग दंग रह गए है.

4 लाख से ज्यादा लोगों से साथ करी थी ठगी

तुर्कीये क्रिप्टो एक्सचेंज थोडेक्स के संस्थापक फारुक ओजर ने 4 लाख लोगों को चूना लगाया था. इसके बाद अप्रैल, 2021 में छीपने की लाखो कोशिश करने के बाद मौका पा कर अल्बानिया फरार हो गया. इटंरपोल का नोटिस जारी होने के बाद अप्रैल, 2022 में आरोपी को पकड़ लिया गया. पुलिस ने उस शख्स को ठीक एक साल बाद तुर्किये को प्रत्यर्पित कर दिया.

आरोपी के भाई बहन को भी दी गई सजा

तुर्कीए क्रिप्टो एक्सचेंज थोडेक्स के संस्थापक फारुक ओजर के आलावा, उसके भाई गुवेन ओजन और बहन सेराप ओजर को भी 11000 हजार साल की जेल की सजा मिली है. तुर्की का यह कानून देख कर भारत भी दंग रह गया है.

आखिर कौन है ओजर

चार लाख से ज्यादा लोगों को ठगने वाले आरोपी ओजर ने अभी 10वीं कक्षा भी पास नहीं की है. एक कारोबारी परिवार से ताल्लुक रखने वाले ओजर ने वर्ष 2017 में थोडेक्स की स्थापना की थी. मात्र 22 साल की उम्र में ओजर ने इस कंपनी को बनाई थी. कंपनी की स्थापना करने के बाद 4 लाख लोगों को चूना लगा दिया. इस पर ओजरल का कहना है कि अगर उसे आर्थिक अपराध ही करना होता तो वह इतनी बड़ी कंपनी नहीं बनाता.

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर