राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Law & Order : पुलिस ने अतीक के करीबी की दुकान, मकान, ईंट भट्ठा और 12 कारें कुर्क की

by | Oct 22, 2023 | अपना यूपी, आपका जिला, क्राइम, ख़बर, ट्रेंडिंग, देश, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Law & Order : उत्तर प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर को सुधारने के लिए प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार लगातार एक्शन मोड में है। इसी सिलसिले में अब पूर्वांचल के एक बड़े बाहुबली माफिया अतीक अहमद के एक करीबी और समाजवादी पार्टी के पूर्व ब्लाक प्रमुख मोहम्मद सऊद के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया है। बता दें कि जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर संदीपन घाट थाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत मकान, ऑफिस, दुकान, ईंट भट्ठा, दुकान और 12 कारों को कुर्क किया गया है। गौरतलब हो कि कुर्क की गई चल-अचल संपत्ति की कुल कीमत लगभग 19 करोड़ और 30 लाख रुपए है।

अतीक का करीबी है सऊद

यह कार्रवाई थाना संदीपन घाट के लोहरा, इमामगंज और भीठी क्षेत्र में की गई है। बता दें कि पूर्व ब्लाक प्रमुख मोहम्मद सऊद को माफिया अतीक अहमद का करीबी बताया जाता है। संदीपन घाट पुलिस को लोहरा गांव के निवासी माशूक अहमद ने संदीपन घाट पुलिस को शिकायती पत्र देकर सऊद के खिलाफ रंगदारी मांगने और धमकी देने का केस दर्ज करवाया था। त्तकालीन एसओ ने विवाचना के बाद लगाए गए आरोपों को सही पाया था।

यह भी पढ़ें : Israel-Hamas War: अल-अहली हॉस्पिटल अटैक का ‘वॉर क्राइम’, जानें क्या है अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून?

सऊद का मकान हुआ कुर्क

पुलिस की जानकारी के मुताबिक सऊद पर कुल 16 मुकदमे दर्ज हैं। सऊद पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है जिसकी पुलिस कार्रवाई कर रही है। जिलाधिकारी सुजीत कुमार को रिपोर्ट सौंपी गई कि गैंग लीडर मोहम्मद सऊद ने अवैध रूप से धन अर्जित कर संपत्ति खरीदी है। लोगों ने बताया कि सऊद को डर इतना है कि लोग उसके खिलाफ गवाही देने को भी तैयार नहीं होते हैं। इसके बाद जिलाधिकारी ने पुलिस को निर्देश दिया कि मोहम्मद सऊद की संपत्तियों को कुर्क किया जाए जिसके बाद पुलिस ने सऊद की संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की।

ये भी देखिए : Vidhansabha Election: अब सपा भी लड़ेगी एमपी से चुनाव, उम्मीदवारों के साथ की 12 योजनाओं की घोषणा !

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर