Varanasi News : 2 रूपए के लिए कत्ल, पानी पूरी के लिए मर्डर की खबरें तो हमने सुनी हैं पर समय के साथ लोगों में गुस्सा और हिंसा इस कदर बढ़ रही हैं कि देश के सबसे बड़े सूबे वाराणसी में कल यानी कि रविवार को एक मोमो के लिए लाठी डंडे चलने की नौबत आ गई और मामला इतना बढ़ गया कि पथराव हुआ जो आधे घंटे तक चला। इतना ही नहीं हालात ऐसे बन गए कि चार थाने की फोर्स को तैनात करना पड़ा। मामले को संभालने के लिए मौके पर खुद डीसीपी को मोर्चा संभालना पड़ गया।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र के कोनिया इलाके में संडे की रात करीब 8 बजे मोमो को लेकर उपजे विवाद में दो पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए और लगभग आधे घंटे तक पथराव हुआ जिससे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। घटना में कई लोग चोटिल हुए जिन्हें पुलिस ने उपचार के मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है।
चार थानों की लगी फोर्स
पुलिस ने बताया कि घटना में मोमोस् बेचने वाले समेत कुल तीन लोगों को मामूली चोटें आईं हैं। गौरतलब हो कि हालात को काबू करने के लिए इलाके में कुल चार थानों की पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। मौके पर जैतपुरा, सारनाथ आदमपुर और कोतवाली पुलिस की फोर्स को तैनात किया गया है। इसी के साथ घटनास्थल पर अपर पुलिस आयुक्त चिनप्पा शिवसिम्पि और डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम भारी फोर्स के साथ पहुंचे तो उपद्रवी भाग निकले। बता दें कि मौके पर एहतियातन पीएसी को भी तैनात किया गया है।
विजईपुरा चौराहे की घटना
करन नाम का एक युवक विजईपुरा चौराहे के पास में मोमोस् की दुकान लगाता है और खजुरिया का रहने वाला टोटो चालक अरूण राजभर मोमोस् लेने पहुंचा, इस दौरान एक मोमो जमीन पर गिर गया जिसको लेकर कहासुनी हुई और मौके पर मौजूद लोगों ने टोटो चालक की पिटाई कर दी। कुछ समय बाद टोटो चालक वहां कुछ लोगों को ले पहुंचा इसी के साथ दूसरे पक्ष के लोग भी आ गए बस कुछ समय में दोनों पक्षों में मारपीट और पत्थरबाजी शुरू हो गई। भरी बाजार में लोग इधऱ-उधऱ पनाह के लिए भागने लगे। बता दें कि डीसीपी ने बताया कि रात 9:40 तक किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है।