Greater Noida: सोमवार को दिन निकलते ही थाना दनकौर क्षेत्र में युवक का शव पड़ा हुआ मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस द्वारा जांच कर मामले को एक्सीडेंट बताया गया। वहीं परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए शव को सड़क पर रखकर रोड ब्लॉक कर दिया। सूचना मिलते ही ग्रेटर नोएडा पुलिस के आला-अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस द्वारा परिजनों को समझकर शांत करने का प्रयास किया जा रहा है।
हत्या कर सड़क हादसे में तब्दील करने का किया गया प्रयास
दरअसल ग्रेटर नोएडा स्थित कनारसी से चचुला जाने वाले रास्ते पर आज सुबह एक शव पड़ा हुआ मिला। साथी मृतक की मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त मिली। पुलिस द्वारा जांच करने पर मृतक की पहचान सोहित पुत्र महेश ग्राम अस्तौली के रूप में हुई थी। पुलिस द्वारा मामले को सड़क दुर्घटना बताया जा रहा है वहीं मृतक के परिजन हत्या की आकांक्षा जता रहे है। परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे की हत्या कर मामले को सड़क दुर्घटना में तब्दील करने का प्रयास किया गया है।
ये भी पढ़ें..
मामूली विवाद को लेकर हुई दस राउंड फायरिंग, घटनास्थल पर पहुंचे डीआईजी, एक की हुई मौत, तीन घायल
शिकायत दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
घटना से गुस्साए ग्रामीणों द्वारा शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही ग्रेटर नोएडा आला पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया। भारी पुलिस बल मौके पर तैनात है वही आला अधिकारियों द्वारा परिजनों को समझ कर शांत करने का प्रयास किया जा रहा है। मामले में पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया। पुलिस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करेगी।