Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के CM पद पर नाम का बीजेपी ने ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि प्रदेश की जिम्मेदारी विष्णुदेव साय को दी गई है। बीजेपी ने अपना बड़ा दांव खेला है, सूबे का चेहरा आदिवासी नेता को बनाया है। सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री पद के लिए बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व ने विष्णुदेव साय का नाम प्रस्तावित किया है। अब तमाम अटकलों पर विराम लगा है।
ये भी देखे : Mahua Moitra: Mahua Moitra की लोकसभा सदस्यता रद्द, Akhilesh Yadav ने सरकार को दी चेतावनी I
विधायक दल की बैठक में लिए गए इस फैसले में केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, दुष्यंत कुमार गौतम एवंअर्जुन मुंडा के अलावा छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी ओम माथुर भी वहा पर मौजूद रहे। केंद्रीय पर्यवेक्षक सुबह नौ बजे रायपुर पहुंचे। विधायकों के साथ सीएम के नाम पर दोपहर बारह बजे से मंथन चल रहा था। बताया जा रहा है कि CM का नाम विधायक दल की बैठक में तय होने के पश्चात दिल्ली से मुहर लगी है।
ये भी पढ़े : एक थप्पड़ की वजह से चला चाकू, कानपूर में युवक को उतारा मौत के घाट, जानिए पूरा मामला