Muzaffar Nagar: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। एक ससुर ने अपनी ही गर्भवती बहू का किया रेप। जब पीड़ित बहू ने घटना की जानकारी अपने पति को दी तो महिला के पति ने भी उसकी मदद करने के बजाय मारपीट कर महिला को घर से निकाल दिया। पीड़ित महिला के पति ने कहा कि ‘अब मेरे अब्बू ने जबरदस्ती तुम्हारे साथ संबंध बना लिया है. तो अब तुम्हें मै अपनी साथ नहीं रख सकता क्योकि अब तुम मेरे अब्बू की पत्नी हो गई हो.’
आखिर क्या है पूरा मामला
यह घटना यूपी के मुजफ्फरपुर के ककरौली थाना इलाके की है। महिला ने बताया है कि उसका निकाह 19 अगस्त 2022 को मीरपुर थाना इलाके के एक गांव में हुआ था। निकाह के वक्त से ही महिला का ससुर बहू पर बुरी नजर रखा करता था और साल 2023 में महिला के ससुर ने 5 जुलाई को अपनी बहू के साथ मारपीट की और मारपीट करने के बाद फिर उसके साथ रेप भी किया। जिस वक्त महिला के साथ उसके ससुर ने महिला के साथ रेप किया था महिला का शौहर अपीन मां को लेकर हकीम के पास ले कर गया था। पीड़ित का पति जब घर पहुंचा तो उसका पिता घर से भाग चुका था।
ये भी पढ़ें..
महिला ने बताई आपबीती
जब महिला का पति कघर पहुंता तो पीड़ित महिला ने उसे आपबीती बताई। तो पति बोला, ‘तेरे साथ मेरे अब्बू ने जबर मेरे अब्बू ने जबरदस्ती की है तुझे मैं अपने साथ नहीं रख सकता। अब तुम मेरे अब्बू की बेगम हो गई हो.’
महिला ने पुलिस में कराई शिकायत दर्ज
पीड़ित महिला ने 5 सितंबर 2023 को मीरापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने ससुर और पति के खिलाफ की शिकायत दर्ज कर ली है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गयै है।