राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Gonda : बीवी ने भाई को किडनी दान कर बचाई उसकी जान तो मिंयाँ ने दिया तीन तलाक, जानिए फिर क्या हुआ एक्शन

by | Dec 22, 2023 | अन्य, अपना यूपी, आपका जिला, कानपुर, क्राइम, ख़बर, गोरखपुर, टॉपिक, ट्रेंडिंग, देश, प्रयागराज, बड़ी खबर, मथुरा, मुख्य खबरें, मुजफ्फरनगर, रामपुर, लखनऊ

Gonda : उत्तर प्रदेश के गोंडा(Gonda) जिले से तीन तलाक का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। धानेपुर थाना क्षेत्र में जिस महिला ने अपने भाई की जान बचाने के लिए किडनी दान की थी तो विदेश में नौकरी कर रहे उसके पति ने उसे फोन पर ही तलाक दे दिया। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि आरोपी पति के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया जा रहा है।

मोहम्मद राशिद है आरोपी

सदर क्षेत्र की क्षेत्राधिकारी (सीओ) शिल्पा वर्मा ने शुक्रवार को बताया कि पीड़ित महिला तरन्नुम (42) ने धनेयपुर थाने में आरोपी पति मोहम्मद राशिद के खिलाफ उचित धाराओं में मामला दर्ज कराया है। वर्मा ने बताया कि जिले के धनेयपुर थाना क्षेत्र के बौरियाही गांव की रहने वाली तरन्नुम ने 25 साल पहले पड़ोसी गांव जैथापुर के मोहम्मद राशिद से शादी की थी।

आरोपी पति ने दूसरी शादी कर ली और सऊदी अरब चला गया

शादी के पांच साल बाद और कोई बच्चा नहीं होने के बाद मोहम्मद राशिद ने दूसरी शादी कर ली और अपनी कमाई के लिए सऊदी अरब चले गए। सीओ ने बताया कि तरन्नुम के बड़े भाई मोहम्मद शाकिर मुंबई में दर्जी का काम करता है। उसे किडनी की समस्या थी और उसका इलाज मुंबई के जसलोक अस्पताल में चल रहा था। डॉक्टरों ने उसकी जान बचाने के लिए किडनी ट्रांसप्लांट का सुझाव दिया।

ये भी पढ़ें : नए Covid-19 वेरिएंट से हडकंप, यूपी में कोरोना मरीजों का कहां हो रहा है इलाज और क्या है हाल, स्वास्थ्य मंत्री ने बताया

40 लाख के बदले किडनी दान

जिसके सिलसिले में तरन्नुम ने अपने भाई की जान बचाने के लिए सऊदी अरब में रह रहे अपने पति से फोन पर बात की और अपनी एक किडनी दान कर दी। दर्ज शिकायत के मुताबिक बाद में उसके पति ने फोन कर भाई को किडनी देने के बदले 40 लाख रुपये की मांग की। जब तरन्नुम ने इनकार कर दिया तो उसके पति ने करीब चार महीने पहले व्हाट्सएप पर उसे तीन बार तलाक दे दिया।

ससुराल से निकाल दिया

तरन्नुम ने इसकी जानकारी अपने ससुरालवालों को दी तो उन्होंने उसे घर से निकाल दिया। तब से वह अपने माता-पिता के घर पर रह रही है। सीओ वर्मा ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर उसके पति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

ये भी देखें : Jagdeep Dhankar Mimicry : उपराष्ट्रपति के अपमान पर बागपत की जनता का आक्रोश ! Uttar Pradesh News |

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर