Moradabad : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर मुरादाबाद(Moradabad) पहुंचे। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 51 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर राज्य के 18 किसानों को सम्मानित भी किया गया। मुख्यमंत्री करीब 12:45 बजे बिलारी स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। बिलारी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा में शामिल होने के लिए कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में लोग जुटे। मंच और पंडाल के आसपास विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। प्रतिमा स्थल से लेकर मंच तक मार्ग पर पुलिस बल सहित तैनाती की गयी है।
बैठक में आने वाले लोगों की लगातार जांच की जा रही है। इससे पहले ढकिया नौरू गांव में प्रतिमा स्थल और जनसभा स्थल के पास डीएम और एसएसपी समेत आलाधिकारी मौजूद रहे। बिलारी विधानसभा क्षेत्र के लोगों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से काफी उम्मीदें हैं। लोगों को उम्मीद है कि सीएम बिलारी के विकास के लिए भी घोषणाएं करेंगे। किसान सम्मान दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री योगी प्रदेश के 18 किसानों को सम्मानित भी करेंगे। इसमें मुरादाबाद मंडल के नौ किसान शामिल हैं। एक-एक लाख का सर्वोच्च पुरस्कार रामपुर जिले के दो किसानों फैम और राम लाल को दिया जाएगा।
जिला कृषि विभाग की सूची के मुताबिक संभल जिले के पाठा निवासी फईम को मक्का की अधिक पैदावार पर एक लाख का इनाम मिलेगा। पाठा के रहने वाले अनीश को उड़द उत्पादन पर 75 हजार रुपये का इनाम मिलेगा। रामपुर जिले के पुरैनिया जदीद निवासी राम लाल और उनकी पत्नी प्रेमवती ने भी मसूर उत्पादन में सफलता हासिल की है। रामलाल को एक लाख और प्रेमवती को 75 हजार रुपये का इनाम मिलेगा। बिजनौर जिले के शरद कुमार सिंह को उड़द की अच्छी फसल पैदा करने पर 75 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। सहारनपुर जिले के रवि कुमार को उड़द के बेहतर उत्पादन के लिए 50 हजार रुपये और इसी जिले की ममता चौहान को जैविक सब्जियों के बेहतर उत्पादन के लिए 50 हजार रुपये मिलेंगे।
श्रीअन्न प्रोडक्शन के मामले में जनपद हापुड के पंकज कुमार त्यागी को 75 हजार रूपये तथा ज्ञानेन्द्र सिंह को 50 हजार रूपये का पुरस्कार दिया जायेगा। मेरठ जिले के किठौर निवासी ध्रुव सिंह को संरक्षित खेती करने पर एक लाख का इनाम मिलेगा। श्री एन प्रोडक्शन के लिए जनपद हापुड के पंकज कुमार त्यागी को 75 हजार रूपये तथा ज्ञानेन्द्र सिंह को 50 हजार रूपये का पुरस्कार दिया जायेगा। चीनी उत्पादन दिवस पर छह किसानों को सम्मानित भी किया जाएगा
गन्ना आयुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी के कार्यक्रम में रेंज के छह किसानों को सम्मानित किया जाएगा। इनमें बिजनौर जिले के धामपुर इब्राहिमपुर लाल के दोदराज सिंह, मिलक मुकीमपुर के यशवंत सिंह, झिलमिला के कृष्णपाल सिंह, दीतनपुर के गोविंद सिंह, निथलपुर के वीरेंद्र सिंह और जलालपुर के घासीराम छोइया शामिल हैं।