राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

JDU : जेडीयू में ललन सिंह के इस्तीफे के बाद अब नीतीश कुमार बनेंगे नए अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी ने ऐसे दी बधाई

by | Dec 29, 2023 | अपना यूपी, ट्रेंडिंग, देश, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति, लखनऊ

JDU : जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) पार्टी की मीटिंग में राष्ट्रीय अध्यक्ष लल्लन सिंह ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। माना जा रहा है कि अब यह जिम्मेदारी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संभालेंगे, हालांकि अभी तक जेडीयू ने इस अटकल की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। सूत्रों के मुताबिक, नए पार्टी अध्यक्ष की घोषणा आज शाम 5:30 बजे दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में हो सकती है।

समाजवादी पार्टी ने दी पहली प्रतिक्रिया

इन बदलावों पर प्रतिक्रिया देते हुए समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता आईपी सिंह ने बधाई देने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर का सहारा लिया। आईपी सिंह ने लिखा, “जनता दल यूनाइटेड का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर बधाई। पार्टी की कमान हमेशा आपके पास रहनी चाहिए। पूर्व अध्यक्ष लल्लन सिंह को लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटा दीजिए।”

जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने इस्तीफे की जानकारी देते हुए बताया कि राजीव रंजन सिंह, जिन्हें लल्लन सिंह के नाम से भी जाना जाता है, ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और पार्टी अध्यक्ष के लिए नीतीश कुमार का नाम प्रस्तावित किया है। आज पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की बैठक होनी है, जिसमें कार्यकारी समिति की बैठक में लिए गए फैसलों की मंजूरी ली जा सकती है।

ललन सिंह ने क्या बताई इस्तीफे की वजह?

बिहार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत में खुलासा किया कि ललन सिंह ने कार्यकारी समिति की बैठक में बताया कि वह लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं और अपनी संगठनात्मक जिम्मेदारियों को देखते हुए वह अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं. सिंह ने मुख्यमंत्री से पार्टी अध्यक्ष का पद संभालने का अनुरोध किया, जिसे नीतीश कुमार ने स्वीकार कर लिया।

ये भी पढ़ें..

 SP-BSP के बीच बन सकती है बात! मायावती को कुशल नेता बताते हुए सहयोगियों ने दी अखिलेश को बड़ी सलाह

जेडीयू सांसद रामनाथ ठाकुर ने बताया कि कार्यकारिणी समिति की बैठक के दौरान बिहार में जातीय जनगणना कराने के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करने और 147 सांसदों को संसद से निलंबित करने की निंदा करते हुए राजनीतिक प्रस्ताव पेश किये गये. ठाकुर ने कहा कि इन प्रस्तावों पर राष्ट्रीय परिषद की बैठक में चर्चा की जाएगी और इन्हें मंजूरी मिलने की संभावना है।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर