खबर

ट्यूशन पढ़ने जा रही 16 साल की दिव्या पर ‘शौक़ीन’ ने किया तलवार से वार, पुलिस ने किया गिरफ्तार..

by | Oct 6, 2023 | अपना यूपी, क्राइम, बड़ी खबर

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से हैरान करने वाला एक मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक़, यहां 16 साल की एक नाबालिग लड़की पर एक ‘मुस्लिम शख्स’ ने तलवार से हमला कर दिया. ख़बर है कि, आरोपी ने नाबालिग पर तलवार से कई वार किया था, हमले में नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गई, लड़की के सिर-गर्दन और हाथ पर गहरे जख्म हैं. फिलहाल पीड़िता ICU में भर्ती है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक़ आपको बता दें कि, पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है और आरोपी को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

पुलिसकर्मी से पिस्टल छिनने की कोशिश की

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी को जब मेडिकल जाँच के लिए पुलिस उसे अस्पताल ले जा रही थी, उस वक्त आरोपी ‘शौक़ीन’ ने पुलिसकर्मी के पिस्टल को छिनने की कोशिश की और पुलिस पर फायर कर दिया. बता दें, फायरिंग के दौरान पुलिस और आरोपी के बीच मुठभेड़ हो गई और इस दौरान आरोपी शौकीन के पैर में गोली लगी गई. गोली लगने के बाद पुलिस उसे दबोच लिया, इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल पैदा गया. आपको बता दें, नाबालिग़ पीड़िता हिंदू समुदाय से संबंध रखती है और आरोपी मुस्लिम समुदाय से.

आरोपी शौकीन का उसके घर आना-जाना था

मिली जानकारी के मुताबिक, लड़की 16 साल की है और कानून रूप से वो नाबालिग़ है, बता दें, ये पूरा मामला मोदीनगर के जगत पुरी इलाके का है. नाबालिग़ पीड़िता के परिवार में माँ, पिता और दो बहनें हैं. पिता रंगाई पुताई का काम करते हैं. जानकारी के अनुसार, आरोपी शौकीन पड़ोस का ही रहने वाला है और आरोपी कुछ समय पहले पीड़िता के पिता के साथ ही रंगाई-पुताई का काम करता था. आरोपी शौकीन का पीड़िता के घर आना-जाना था, पीड़िता शौक़ीन को अंकल कहती थी. जानकारी के अनुसार, जब आरोपी शौकीन तलवार से हमला करना शुरू किया तो पीड़िता उसे कह रही थी कि….”अंकल जाने दो, हमला मत करो.”

पीड़िता ट्यूशन पढ़ने के लिए जा रही थी

जानकारी के मुताबिक़, जब पीड़िता ट्यूशन पढ़ने जा रही थी, ठीक उसी वक़्त आरोपी ‘शौकीन’ ने लड़की पर तलवार से हमला कर दिया था. आरोपी अचानक तलवार से लड़की पर हमला करने लगा. बता दें, इस दौरान वहां पर मौजूद लोग ये सीन देखकर चौंक गए और तभी किसी युवक ने हिम्मत दिखाते हुए आरोपी शौकीन को पकड़ लिया और पीड़िता को बचाया, आरोप है कि, आरोपी शौकीन लड़की को आने-जाने से भी टोकता था.

धारदार हथियार से हमला कर घायल किया

जानकारी के अनुसार, पूरे मामले पर ज्ञान चंद राय (एसीपी मोदीनगर) ने बताया कि, “थाना मोदीनगर क्षेत्र में एक 16 वर्षीय नाबालिग़ लड़की को उसके पड़ोस में रहने वाले ‘शौकीन’ द्वारा जान से मारने की नियत से धारदार हथियार से हमला कर घायल किया गया. बता दें, घटना के संबंध में ‘थाना मोदीनगर’ में केस दर्ज किया गया है, वहीं घटना से गुस्साए लोगों ने आरोपी शौकीन से मारपीट की. आरोपी युवक शौकीन को मेडिकल जांच के लिए CHC मोदीनगर लाया गया और इसी दौरान आरोपी ने पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर फरार होने की कोशिश की, तभी उसेसे पुलिस की मुठभेड़ हो गई और इसी दौरान आरोपी के पैर में गोली लग गई. फ़िलहाल आरोपी शौकीन को गिरफ्तार कर लिया गया है.”

यह भी पढ़ें : Varanasi: ED की वाराणसी में बड़ी कार्रवाई, शाइन सिटी की 18 करोड़ की संपत्ति की जब्त, अबतक इन कंपनियों पर गिरी गाज

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर