राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Akhilesh Yadav : अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला, महाकुंभ, रोजगार और बजट पर कसा तंज

by | Feb 23, 2025 | बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

Akhilesh Yadav : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कानपुर दौरे के दौरान योगी सरकार पर तीखा हमला बोला। वह एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे, जहां उन्होंने महाकुंभ, रोजगार, बजट और गंगा में स्नान को लेकर सरकार पर कई सवाल उठाए।

अखिलेश यादव ने कहा है कि “सरकार मेरे गंगा में स्नान करने पर मुझे घेर रही है, लेकिन उसने तो पहले मंदिर और मुख्यमंत्री आवास तक को धुलवाया। अब जब मैंने गंगा में स्नान किया, तो गंगा किससे धुलवाएंगे?” उन्होंने आगे कहा “जब कन्नौज में मंदिर में गया तो मंदिर धो दिया, मुख्यमंत्री आवास को धो दिया, अब गंगा के साथ क्या होगा?”

सपा मुखिया ने कानपुर का जिक्र करते हुए कहा कि कानपुर कभी लाखों लोगों को रोजगार देता था, लेकिन अब यहां सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने न पिछले बजट में और न ही इस बजट में कानपुर को कुछ दिया। उन्होंने अपनी सरकार के दौरान कानपुर में पावर प्लांट खोलने की बात भी की, जो देश की अर्थव्यवस्था में कारगर साबित हुआ था।

पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जब वह कानपुर आ रहे थे, तो उन्होंने देखा कि गंगा का पानी सूख गया है और मई-जून में यहां क्या स्थिति होगी, यह किसी को नहीं पता। उन्होंने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि आगरा में मुख्यमंत्री गए हुए हैं और यहां गंगा सूख रही है, वहीं यमुना का भी यही हाल होने वाला है।

अखिलेश यादव ने केंद्र और राज्य सरकारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि त्रिवेणी की शुद्धता पर केंद्र और राज्य का प्रदूषण बोर्ड लड़ रहा है, और यह डबल इंजन सरकार केवल डबल ब्रेल्डर की सरकार बनकर रह गई है। उन्होंने सदन में मुख्यमंत्री द्वारा उर्दू के बारे में की गई टिप्पणियों का विरोध किया और कहा कि इस तरह की बातें लोकतंत्र के लिए शर्मनाक हैं।

अखिलेश ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री न तो स्टेशन की हिंदी जानते हैं और न ही क्लच और स्टेयरिंग की हिंदी जानते हैं, इसलिए उनके साथ बहस करने का कोई फायदा नहीं। अंत में उन्होंने सरकार से यह आग्रह किया कि महाकुंभ का समय बढ़ा दिया जाना चाहिए, जब तक एक करोड़ लोग स्नान न कर लें।

ये भी पढ़ें : IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान के बीच आज चैंपियंस ट्रॉफी का कड़ा मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव

ये भी देखें : बार-बार चुनाव होने पर बोलें Shivraj Singh Chouhan, कहा- “नेता लोग पूरे साल चुनव में ही लगे रहते है”

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर