Lucknow News : देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक मामला सामने आया है जो बेहद ही सनसनीखेज है। दरअसल लखनऊ की फेमस बीबीडी यूनिवर्सिटी के एक छात्रा की गोली लगने से मौत हो गई है। बता दें कि BBD University की छात्रा बीकॉम ऑनर्स की पढ़ाई कर रही थी। मृत छात्रा का नाम निष्ठा तिवारी बताया जा रहा है।
प्राप्त हुई सूचना से पता चला है कि लखनऊ के बीबीडी यूनिवर्सिटी के गणेश चतुर्थी के कार्यक्रम का आयोजन हुआ था, निष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अपने एक दोस्त के घर चली गई जो दयाल रेसीडेंसी में था।
ये भी पढ़ें..
देर रात में दयाल रेसीडेंसी के शराब पार्टी हुई और रात में ही गोली चली। गोली निष्ठा को लगी जिसके बाद निष्ठा घायल हो गई। घायल निष्ठा को देर रात लोहिया अस्पताल ले जाया गया लेकिन डाक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया।
हालांकि इस दौरान पता लगा है कि निष्ठा तिवारी किराए के कमरे पर रह रहे आदित्य पाठक के यहां गई हुई थी। इसी बीच कुछ विवाद हुआ और गोली चली जिसमें निष्ठा की मौत हो गई। पुलिस ने छात्रा के दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल पर मौजूद दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस जांच में जुटी हुई है कि छात्रा की ये हत्या जानबूझ के तो नहीं की गई है। बता दें कि पुलिस को घटनास्थल से शराब की बोतलें भी बरामद हुई है।