राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Bihar Election 2025 Phase 1 Voting Live Update: आज 18 जिलों की 121 सीटों पर हो रहा है मतदान

by | Nov 6, 2025 | ट्रेंडिंग, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

Bihar Election 2025 Phase 1 Voting Live Update: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान हो रहा है। इस राजनीतिक मुकाबले में कई हॉट सीटें चर्चा में हैं। तेजस्वी यादव की राघोपुर, तेज प्रताप यादव की महुआ और तारापुर, जहां से उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मैदान में हैं।

इसी तरह, कुछ अन्य प्रमुख सीटें भी सुर्खियों में हैं। अलीनगर से सिंगर मैथिली ठाकुर बीजेपी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रही हैं, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा लखीसराय से मैदान में हैं। जबकि जेडीयू के बाहुबली उम्मीदवार अनंत सिंह मोकामा सीट से ताल ठोक रहे हैं। अनंत सिंह पर अपने प्रतिद्वंद्वी दुलार चंद यादव की हत्या के मामले में गिरफ्तारी भी हो चुकी है। वहीं आरजेडी प्रत्याशी और दिवंगत मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब रघुनाथपुर सीट से किस्मत आजमा रहे हैं।

दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को 122 सीटों पर होगी और नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

चुनाव आयोग ने मतदान के लिए सख्त सुरक्षा इंतजाम किए हैं। सभी बूथों पर कैमरे लगाए गए हैं और लाइव वेबकास्टिंग के जरिए निगरानी की जा रही है। आयोग के मुताबिक, पहले चरण में तीन करोड़ से अधिक मतदाता वोट डालेंगे। जिनमें करीब 1.98 करोड़ पुरुष, 1.76 करोड़ महिलाएं और थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। इस चरण में कई बड़े नेताओं की किस्मत ईवीएम में बंद हो जाएगी।

ये भी पढ़ें: Nitish Kumar: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की बड़ी पहल, नीतीश सरकार की ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ से बदलेगा बिहार का भविष्य

ये भी देखें: Pawan Singh News: ”15 साल पहले और आज का बिहार….”—खेसारी के बयान पर पवन सिंह का पलटवार!

आरजेडी नेता रोहिणी आचार्य ने एक्स पर हेल्पलाइन नंबर साझा किए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि मतदान के दौरान अगर किसी तरह की गड़बड़ी दिखाई दे, तो वे इन नंबरों पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

पहले चरण के मतदान के दौरान बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया पर कहा कि “जैसे तवे पर रोटी को समय-समय पर पलटना जरूरी होता है, वैसे ही सत्ता में बदलाव भी जरूरी है, नहीं तो सब कुछ जल जाएगा। बीते 20 साल काफी हो गए — अब नए बिहार और युवा सरकार के लिए तेजस्वी सरकार बनना बेहद जरूरी है।”

आरजेडी नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने पटना के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद स्याही लगी उंगली दिखाते हुए कहा कि जनता से मेरी अपील है — बदलाव लाईए, नया बिहार बनाईए और नई सरकार चुनिए।

अनुक्रमांकजिलामतदान प्रतिशत (%)
1सहरसा15.27
2बेगूसराय14.60
3मुजफ्फरपुर14.38
4वैशाली14.30
5खगड़िया14.15
6गोपालगंज13.97
7मधेपुरा13.74
8मुंगेर13.37
9सीवान13.35
10सारण13.30
11बक्सर13.28
12दरभंगा12.48
13नालंदा12.45
14पटना (राजधानी)11.22
15लखीसराय7.00

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर