राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव के बीच केशव प्रसाद मौर्य का अखिलेश यादव पर हमला, कहा – “लट्ठ भांज रहे हैं। हकीकत है… न तीन में है और न ही तेरह में”

by | Nov 6, 2025 | बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के दौरान यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर करारा तंज कसा है। मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी का बिहार में कोई अस्तित्व ही नहीं है, फिर भी अखिलेश यादव बेवजह यहां चुनाव प्रचार में घूम रहे हैं।

अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए मौर्य ने लिखा – “बिहार के चुनावी पर्व में सपा बहादुर श्री अखिलेश यादव नाहक ही अपना लट्ठ भांज रहे हैं। हकीकत यह है कि इस चुनाव में उनकी सपा न तीन में है और न तेरह में। उनकी पार्टी के लिए दूर तक सूखा ही सूखा है।”

हालांकि, इस जुबानी जंग के बीच मंगलवार को एक दिलचस्प नज़ारा भी देखने को मिला। पटना एयरपोर्ट पर अखिलेश यादव और केशव प्रसाद मौर्य दोनों एक साथ नज़र आए। दोनों नेताओं ने एक-दूसरे का हाथ मिलाया और मुस्कुराते हुए बातचीत की। इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं, और लोगों ने इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं।

सियासी हलकों में यह तस्वीरें अब चर्चा का विषय बनी हुई हैं, क्योंकि आम तौर पर दोनों नेता सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर राजनीतिक वार-पलटवार करते रहते हैं। इससे पहले केशव प्रसाद मौर्य ने बिहार की जनता से अपील की थी कि वे पहले चरण में ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करें। उन्होंने कहा –“विकसित और आत्मनिर्भर बिहार के निर्माण के लिए पहले मतदान, फिर जलपान करें। मजबूत लोकतंत्र और सशक्त बिहार के लिए जरूरी है कि हर नागरिक अपने मताधिकार का उपयोग करे। आइए, मिलकर फिर से एनडीए समर्थित सुशासन की सरकार बनाएं और बिहार के विकास की रफ्तार को और तेज करें।”

एक तरफ जहां चुनावी माहौल में नेताओं के तीखे बयान जारी हैं, वहीं दूसरी ओर पटना एयरपोर्ट की मुस्कुराती तस्वीरों ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है।

ये भी पढ़ें: Nitish Kumar: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की बड़ी पहल, नीतीश सरकार की ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ से बदलेगा बिहार का भविष्य

ये भी देखें: Pawan Singh News: ”15 साल पहले और आज का बिहार….”—खेसारी के बयान पर पवन सिंह का पलटवार!

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर